क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact check:क्या नाक में नींबू का रस डालने से कोरोना तुरंत ही खत्म हो जाएगा? जानें सच

Google Oneindia News

नई दिल्ली, मई 02: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रखा है। देश में लाखों लोग कोरोना की जद में हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। लोग घरेलू स्तर पर तरह के नस्खे आजमा रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी कई भ्रामक नुस्खे लोग साझा कर रहे हैं। इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैला कर इनमें से कुछ लोगों को बेहद ख़तरनाक तरीकों से गुमराह किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नाक में नींबू का रस डालने से कोरोना वायरस तुरंत खत्म हो जाएगा।

Fact check Will putting lemon juice in the nose end the corona immediately

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि, नाक में नींबू का रस डालने से कोरोना वायरस तुरंत ही खत्म हो जाएगा। वायरल वीडियो में एक साधु टाइप शख्स बता रहा है कि, एक नींबू का रस निकालकर उसकी दो-तीन बूंदें अपनी नाक में डालें। नाक में नींबू का रस डालने के महज 5 सेकेंड में कोरोना वायरस का खात्मा हो सकता है। यह उपाय नाक, कान और गले के लिए रामबाण है।

शख्स दावा कर करा है कि, बुखार होने पर भी इस उपाय को किया जा सकता है। सिर्फ एक बार उस नुस्खे का इस्तेमाल करने पर ही आपको इसका अच्छा परिणाम दिखने लगेगा। उसका दावा है कि, ये नुस्खा आजमाने वाला कोरोना से कोई नहीं मरा है। अब इस पर पीआईबी की ओऱ सफाई आई है। पीआईबी ने लिखा कि, वीडियो में किया गया दावा फर्जी है। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि नाक में नीबू का रस डालने से कोविड-19 को खत्म किया जा सकता है।

फैक्‍ट चेक: 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ करने का दावा, जानें वीडियो की सच्‍चाईफैक्‍ट चेक: 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ करने का दावा, जानें वीडियो की सच्‍चाई

फर्जी खबर यानी फेक न्यूज से निपटने के लिए पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और योजनाओं के बारे में खबरों का सत्यापन करने के लिए एक 'तथ्य जांच इकाई' गठित की है जिसे पीआईबी फैक्ट चेक टीम कहा जाता है। पीआईबी फैक्ट चेक टीम द्वारा आप भी किसी भी संदेश की सत्यता की जांच करा सकते हैं। इसके तहत मीडिया में सरकार और सरकारी योजनाओं से जुड़ी खबरों की सच्चाई का पता लगाया जाता है। अगर आपके पास भी कोई डाउटफुल खबर है तो आप उसे factcheck.pib.gov.in या फिर वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः [email protected] पर भेज सकते हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी पीआईबी की वेबसाइट pib.gov.in पर भी उपलब्ध है।

Fact Check

दावा

नाक में नींबू का रस डालने से कोरोना वायरस तुरंत ही खत्म हो जाएगा

नतीजा

वीडियो में किया गया दावा फर्जी है। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि नाक में नीबू का रस डालने से Covid19 को खत्म किया जा सकता है

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
English summary
Fact check Will putting lemon juice in the nose end the corona immediately
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X