
Fact Check: 'भारत को मनमोहन सिंह जैसे पीएम की जरूरत', जानिए ऋषि सुनक के बयान का सच?
Fact Check: ऋषि सुनक जब से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से भारत में उनकी चर्चाएं जोरों पर हैं। ब्रिटेन के साथ-साथ सुनक ने भारत में भी सुर्खियां बटोरीं। वह यूके के पहले भारतवंशी प्रधानमंत्री हैं। 42 साल के ऋषि सुनक 24 अक्टूबर को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने थे। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का एक न्यूज पोस्टकार्ड वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ऋषि सुनक ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की तारीफ की थी। क्या है इस दावे की सच्चाई जानिए....

दरअसल, सोशल मीडिया पर अब एक हिंदी अखबार का बनाया गया एक ग्राफिक इस दावे के साथ वायरल हो गया है कि ऋषि सनक ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की प्रशंसा की थी। पोस्ट में सुनक और सिंह की फोटो लगी है और लिखा है कि "भारत को सही दिशा और दशा देने कमजोर गिरती अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए मनमोहन सिंह जैसे प्रधानमंत्री की आवश्यकता है- ऋषि सुनक"। इस पोस्टकार्ड पर 'दैनिक भास्कर' का लोगो भी दिख रहा है।

सोशल मीडिया पर कई यूजर इसे 'दैनिक भास्कर' वेबसाइट की असली ग्राफिक्स होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई काफी अलग है। वनइंडिया ने फैक्ट चेक ने पाया कि अखबार ने ऐसी को खबर नहीं छापी है और ना ही यूके पीएम ने ऐसा बयान दिया है। वायरल तस्वीर को बनाने के लिए ग्राफिक से छेड़छाड़ की गई है। असल ग्राफिक सुनक की नियुक्ति को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच विवाद के बारे में थी। कांग्रेस ने कहा था कि भारत के लिए अल्पसंख्यक समुदाय से पीएम लेने का समय आ गया है। भाजपा ने इसका जवाब देते हुए कहा कि भारत में पहले से ही अल्पसंख्यक समुदाय के एक नेता यानी मनमोहन सिंह थे।

ऐसे में साफ हो चुका है कि वायरल पोस्ट पूरी तरह से भ्रामक है। हिंदी अखबार द्वारा बनाए गए ग्राफिक को बदल दिया गया था।

Fact Check
दावा
दावा किया जा रहा है कि यूके पीएम ऋषि सुनक ने कहा था कि भारत को मनमोहन सिंह जैसे पीएम की जरूरत है।
नतीजा
वायरल पोस्ट पूरी तरह से फेक हैं। यूके पीएम ने ऐसा बयान कभी नहीं दिया।