क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
भारत लौट रहे हैं नीरव मोदी और मेहुल चोकसी, बस एक चीज का है इंतजार!
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक में तेरह हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फ्रॉड कर फरार हुए नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चोकस को लगाातार भारत लाने की बात की जा रही है। हालांकि इसमें कोई सफलता भारत सरकार को मिलती नहीं दिखी है। मेहुच चोकसी तो एंटीगुआ में आराम से रह रहा है। इसी को लेकर आज का कार्टून-

जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!