For Daily Alerts
Lunar Eclipse 2018: ग्रहण खत्म होने पर करें ये 6 जरूरी काम
नई दिल्ली। आज साल 2018 का पहला चंद्रग्रहण है, ग्रहण के पहले सूतक लगता है और भारत में सूतक काल सुबह 7 बजकर 7 मिनट पर शुरू हो गया जो कि आज रात 08 बजकर 41 मिनट पर खत्म हो जाएगा। बच्चे, बुजुर्गों और रोगियों के लिए सूतक काल नहीं माना जाता है।

ग्रहण का समय
पूर्ण चंद्रग्रहण का समय शाम 5.58 मिनट पर शुरू हो रहा है जो रात 8.41 तक चलेगा। पूर्वी भारत, असम, नागालैंड, मिजोरम, सिक्किम तथा बंगाल के पूर्वी क्षेत्र में ग्रहण प्रारंभ होने के पहले ही चंद्रोदय हो जाएगा। इसलिए इन प्रदेशों में खग्रास रूप में चंद्रग्रहण पूरा दिखाई देगा।
ग्रहण खत्म होने के बाद क्या करें
- ग्रहण खत्म होते ही स्नानादि कर नए वस्त्र पहनें। अपने पितरों को याद करें दान करें।
- अगर आसपास कोई धार्मिक स्थल है तो वहां जाएं। अगर आस-पास घाट हो तो वहां जाकर शिव जी की पूजा करनी चाहिए।
- ग्रहण काल के खत्म होने बाद देवताओं की मूर्तियों को गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करना चाहिए।
- ग्रहणकाल में तुलसी के पौधे को नहीं छूना चाहिए और ग्रहण खत्म होते ही पौधे को गंगाजल छिड़ककर शुद्ध कर देना चाहिए।
- घर में पोंछा लगाकर धूप-बत्ती करनी चाहिए, जिसके सारी निगेटिव ऊर्जा बाहर निकल जाए।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!