क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Vastu Tips : गैरेज बना रहे हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। आजकल कार लगभग हर घर में होती है, लेकिन इसे रखने के लिए सही जगह किसी के पास नहीं होती। कई बड़े शहरों में तो कारों को पार्क करने की व्यवस्थित जगह ही नहीं होती है। लोग घर के बाहर सड़कों पर अपनी कार पार्क करते हैं। यदि आप अपना घर बनवा रहे हैं तो उसमें वाहन पार्किंग के लिए भी एक जगह जरूर रखिए।

आइए आज जानते हैं वाहन के गैरेज के लिए वास्तु शास्त्र में क्या दिशा-निर्देश दिए गए हैं

ऐसी जगह बनाएं कार पार्किंग

ऐसी जगह बनाएं कार पार्किंग

  • कार पार्किंग के लिए गैरेज हमेशा उत्तर-पश्चिमी दिशा में बनाया जाना चाहिए।
  • पार्क करते समय कार का मुंह उत्तर या पूर्व की ओर होना चाहिए।
  • कार पार्क करने के बाद गैरेज में चलने-फिरने के लिए पर्याप्त जगह होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: अगर आपकी कुंडली में सूर्य दोष है, तो ऐसे कीजिए दूरयह भी पढ़ें: अगर आपकी कुंडली में सूर्य दोष है, तो ऐसे कीजिए दूर

गैरेज के फर्श का ढलान पूर्व या उत्तर की ओर हो...

गैरेज के फर्श का ढलान पूर्व या उत्तर की ओर हो...

  • गैरेज के फर्श का ढलान पूर्व या उत्तर की ओर हो।
  • गैरेज की छत का ढलान दक्षिण से उत्तर की ओर या पश्चिम से पूर्व की ओर होना चाहिए।
  • गैरेज का मुख्य प्रवेश द्वारा उत्तर या पूर्व की ओर होना सबसे अच्छा माना जाता है।
  • गैरेज के प्रवेश द्वार की ऊंचाई

    गैरेज के प्रवेश द्वार की ऊंचाई

    • गैरेज के प्रवेश द्वार की ऊंचाई घर के मुख्य द्वार की ऊंचाई से कम होना चाहिए।
    • गैरेज की दीवारों पर सफेद, क्रीम, पीला या कोई भी हल्का कलर करना शुभ होता है।
    •  इन बातों से बचें

      इन बातों से बचें

      • कार को कभी भी पश्चिम या दक्षिण की ओर मुंह करके खड़ी नहीं करना चाहिए। इससे अग्नि दुर्घटना होने की आशंका रहती है।
      • उत्तर-पूर्व दिशा में गैरेज नहीं बनाया जाना चाहिए। हालांकि बेसमेंट में इस दिशा में पार्किंग चल सकता है।
      • दक्षिण-पश्चिम दिशा में बने गैरेज में गाड़ी रखने से उसके मैंटेनेंस में बहुत अधिक खर्च आता है।
      • गैरेज की दीवारें कंपाउंड की दीवार से स्पर्श नहीं करना चाहिए।
      • गैरेज की दीवारें घर की दीवारों से भी स्पर्शनहीं होना चाहिए।
      • गैरेज उत्तर-पूर्व दिशा में कभी नहीं होना चाहिए।
      • गैरेज में अग्नि तत्व वाले पदार्थों को रखने से बचें।

यह भी पढ़ें: Hindu Calendar 2018: जानिए जुलाई माह के शुभ कार्य की तिथियां और शादी के मुहूर्तयह भी पढ़ें: Hindu Calendar 2018: जानिए जुलाई माह के शुभ कार्य की तिथियां और शादी के मुहूर्त

Comments
English summary
For better efficiency and long life of a vehicle, the garage also should have a correct vastu.here are some tips.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X