क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Vastu Tips: भवन में क्या करें और क्या न करें

By Pt. Anuj K Shukla
Google Oneindia News

लखनऊ। वायुमण्डल में सिर्फ दो ऊर्जायें विद्यमान है। एक नकारात्मक ऊर्जा और दूसरी ऊर्जा। इन दोंनो का प्रवाह निरंतर बहता रहता है। हमें स्वस्थ्य व प्रसन्नचित्त रहने के लिए सकारात्मक ऊर्जा की अधिक से अधिक जरूरत होती है। वास्तु का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है, इसलिए भवन का निर्माण इस प्रकार कराना चाहिए कि उसमें प्रकाश व सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह सर्वाधिक हो।

चलिए जानते है भवन में वास्तु के कुछ ऐसे टिप्स जिनसे समस्याओं का निदान आसानी से हो सकता है...

भवन में नैऋृत्य कोण को भारी रखना चाहिए

भवन में नैऋृत्य कोण को भारी रखना चाहिए

  • भवन में नैऋृत्य कोण को भारी रखना चाहिए क्योंकि ऊर्जा का संचय इसी कोण में होता है। यह ऊर्जा भवन के लिए लाभप्रद होती है।
  • रसोई का दरवाजा अन्य दरवाजों से बड़ा हो तो घर के सदस्यों का समय व धन खाने-पीने में अधिक व्यय होता है।
  • भवन के बाहर मुख्य द्वार पर शीशा लगाने से बचें। घर के ईशान कोण में फर्श पर दरी या कालीन न बिछायें।
  • भोजन बनाते समय गृहणी का मुॅह पूर्व दिशा में तथा यदि रसोइया भोजन बना रहा है तो उसका मुॅह उत्तर दिशा में होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:घर की दिशाओं में वास्तु दोष हो तो क्या करना चाहिएयह भी पढ़ें:घर की दिशाओं में वास्तु दोष हो तो क्या करना चाहिए

घर में वास्तु दोष के कारण संतान बीमार रहती है

घर में वास्तु दोष के कारण संतान बीमार रहती है

  • सुबह-शाम घर में घण्टी अवश्य बजानी चाहिए, इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है।
  • यदि आपकी रसोई में पानी व चूल्हा पास-पास है तो इन दोनों के मध्य लकड़ी की कोई भी वस्तु रख देंने से वास्तु दोष समाप्त हो जाता है।
  • घर में वास्तु दोष के कारण संतान बीमार रहती है तो पीपल के पेड़ पर जल चढ़ायें तथा गाय को एक रोटी खिलाने से बीमारी दूर हो जाती है।
  • घर के मध्य भाग में या ब्रम्ह स्थल में कोई दोष हो तो आप मध्य भाग में एक क्रिस्टल रख देने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
  • नकारात्मक ऊर्जा निकालिए घर से

    नकारात्मक ऊर्जा निकालिए घर से

    • जिस भवन में सूर्य की धूप और वायु प्रवेश नहीं करती है, वहाॅ पर नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
    • यदि आपके मकान के पास कई विशाल इमारतें हैं तो वह आपके मकान के कोने प्रभावित करेगी जिससे आपको मानसिक तनाव बना रहेगा। इससे बचने के लिए आप-अपने घर एक लम्बा दिशा सूचक यन्त्र लगाएं जिसका तीर बड़ी इमारतों की ओर रखें।
    • यदि आपके घर के सामने मन्दिर या सीधी सड़क आकर टकराती है तो आपको चाहिए कि मकान के द्वार पर सर्वमंगलकारी कौड़ी का तोरड़ लगा देना चाहिए।
    • नए मकान, उद्योग या कारखानों को आरम्भ करने से पहले भूमि-पूजन करके उसकी नीवं में चाॅदी का सर्प बनाकर डाल देने से मकान की नींव मजबूत होती और उस घर में कभी भी दरिद्रता नहीं आती है।

यह भी पढ़ें: Curtain Vastu: जानिए... क्या कहता है घर में लगे परदे का रंगयह भी पढ़ें: Curtain Vastu: जानिए... क्या कहता है घर में लगे परदे का रंग

Comments
English summary
The science of Vastu is an age-old philosophy that focuses on designing our dwellings in such a way that we are able to get the most out of life. hers is Vastu Do’s And Don’ts For Your Home.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X