क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सूर्य की कर्क संक्रान्ति: जानिए क्या होगा असर?

By पं.अनुज के शु्क्ल
Google Oneindia News

लखनऊ। सूर्य की कर्क संक्रान्ति 16 जुलाई दिन रविवार को अपरान्ह 04 बजकर 25 मि0 पर तुला लग्न के उदय में रेवती नक्षत्र में हो रही है। कर्क संक्रान्ति में पूर्व की 30 घटी पुण्यकाल होता है। सूर्यदेव गत संक्रान्ति से वार 4, नक्षत्र 5, प्रौढ़ावस्था बैठी हुई 30 मुहूर्ती होकर कर्क राशि में प्रवेश कर रहे है।

आप भी जानिए जन्मतिथि से अपना स्वभावआप भी जानिए जन्मतिथि से अपना स्वभाव

अतः सफेद रंग की वस्तुयें, रजत वर्ग की धातुयें, सोना, चॉदी में तेजी दिखेगी। उड़द, मूॅग, अरहर, मसूर, लोबिया, गेंहूॅ, जौ, चना, कपास, रूई, सूत, कोयला, दूध आदि में तेजी रहेगी।

सूर्य के राशि परिर्वतन से विभिन्न राशियों पर प्रभाव-

सूर्य के गोचर करने से ...

सूर्य के गोचर करने से ...

मेष-चतुर्थ भाव में सूर्य के गोचर करने से वाहन, मकान आदि पर अनवाश्यक खर्च हो सकता है। अतः इन पर नियन्त्रण करना आवयश्यक होगा अन्यथा बजट गड़बड़ा सकता है। सोंची समझी रणनीति के तहत किये गये कार्यो में प्रगति होगी। अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है।
वृष- तृतीय भाव का सूर्य कुछ लोगों के पराक्रम व आत्मबल में वृद्धि करायेगा साथ में ही नयें मित्र बनेंगे। रोजी व रोजगार से सम्बन्धित कार्यो में कुछ बाधायें आने की आशंका है। आर्थिक स्थितियों में पहले की अपेक्षा कमी आयेगी। भाषा पर नियन्त्रण बनायें रखें।

सूर्य परिवार की सामूहिक प्रगति

सूर्य परिवार की सामूहिक प्रगति

  • मिथुन-दूसरे स्थान का सूर्य परिवार की सामूहिक प्रगति होने के आसार नजर आ रहे है। कुछ लोगों के सम्बन्ध विच्छेद हो सकते है। आय व व्यय में समानता का माहौल बना रहेगा। मानसिक स्थितियों में असमानता बनी रहेगी।
  • कर्क- लग्न स्थान का सूर्य आर्थिक समस्याओं का निदान होगा और साथ में कैरियर में स्थिरता आयेगी। व्यवसाय में उपभोक्ताओं की वुद्धि होगी। नयें सम्बन्धों का लाभ मिलेगा। घर-गृहस्थी में सुखद वातावरण बने रहने के आसार नजर है।
  • सिंह-12वें स्थान का सूर्य कुछ लोगों को नींद न आने की समस्या पैदा कर सकता है। ऑखो की विशेष देखभाल करने की जरूरत है। धन की आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी। व्यवसायिक गतिविधियों में प्रगति होने के आसार है। जीवन साथी के साथ मधुरतम पल व्यतीत होंगे। विद्यार्थियों के लिए समय उत्तम रहेगा।
  •  सामाजिक क्रिया-कलापों

    सामाजिक क्रिया-कलापों

    • कन्या-11वें भाव में सूर्य के रहने से सामाजिक क्रिया-कलापों में धन का अपव्यय हो सकता है। नौकरी आदि में बॉस से टकराव की स्थितियॉ उत्पन्न हो सकती है। नयें सम्बन्धों को सोंच-समझकर ही मजबूत बनायें। वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें।
    • तुला- दशम भाव में सूर्य के गोचर करने से पद, प्रतिष्ठा का लाभ होगा एंव सामाजिक कार्यो से फायदा होगा। नयें लोगों की कार्य जीविका में प्रगति होगी। कुछ ऐसा होगा जिससे मन प्रसन्नचित्त रहेगा। वृद्ध लोगों को इस चिन्तन करने की जरूरत है।
    • वृश्चिक- नवम भाव में सूर्य रहने से कैरियर में प्रगति होगी एंव पिता से मधुर सम्बन्ध बनेंगे। विदेश जाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। भाग्य पक्ष में मजबूती आयेगी जिससे रूके हूये कार्यो में प्रगति होगी। शोध छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा।
    • धनु- सूर्य के अष्टम भाव में रहने से कुछ लोगों के गुप्त सम्बन्धों का खुलासा हो सकता है। गूढ़ विषयों के अध्ययन की ओर मन अग्रसर होगा। साहस एंव पराक्रम में कमी आयेगी जिससे आत्म-विश्वास डाउन होगा। राय-मशविरा लेकर ही काम करें तो अच्छा होगा।
    • परिवार में कलह की स्थिति

      परिवार में कलह की स्थिति

      • मकर- सप्तम का सूर्य कुछ लोंगो के दाम्प्त्य जीवन में खलल पैदा होने की आशंका है जिससे परिवार में कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। समय का दुरूप्रयोग करने से बचना होगा। वाणी में नियन्त्रण रखना आवश्य है। मित्रों से मधुर सम्बन्ध रखें।
      • कुम्भ-छठें में सूर्य रहने से रोग हवी हो सकता है एंव बेवहज के कार्यो की वजह से मन में चिड़चिड़ापन बना रहेगा। कार्य योजनाओं में बाधॉयें आयेगी। परिवार की किचकिच से कंही दूर जाने का मन होगा। किताबी कीड़ा न बनकर व्यवहारिकता पर भी बल देने की जरूरत है।
      • मानसिक उर्जा में वृद्धि करायेगा

        मानसिक उर्जा में वृद्धि करायेगा

        मीन-आपके पंचम भाव का सूर्य मानसिक उर्जा में वृद्धि करायेगा एंव पराक्रम व साहस में वृद्धि होगी। रोजगार में प्रगति होगी। धन का लाभ होगा जिससे परिवार का महौल सुखद होगा। भाई पक्ष से सहयोग की उम्मीद की जा सकती है। विद्यार्थियों को साक्षात्कार में सफलता मिलेगी।

Comments
English summary
The placement of Sun in Cancer confinement bestows strength to the Cancer natives which heals some of the sensitivity of the Moon signs and provides the fragile natives some of the potency as altering some of their vulnerable attitude. This would make them stand independent.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X