क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Navratri 2018: इस बार नाव पर सवार होकर आई हैं मां, होगा मंगल ही मंगल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज से शारदीय नवरात्रि 2018 का शुभारंभ हुआ है, आज ही चित्रा नक्षत्र और वैधृति योग है। नौ दिनों तक चलने वाली इस पूजा में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों आराधना की जाती है, इस बार मां दुर्गा का आगमन नाव से हुआ है और हाथी पर मां की विदाई होगी, यह अति शुभ है क्योंकि नाव पानी और फसल का प्रतीक है जबकि हाथी समृद्ध‍ि का।

इस बार माता का आगमन नाव पर हो रहा है

इस बार माता का आगमन नाव पर हो रहा है

दरअसल घटस्थापना के दिन के मुताबिक मां की सवारियां बदल जाती हैं इसलिए हर साल माता का वाहन अलग-अलग होता है। इस बार माता का आगमन नाव से हुआ है, जिसे कि धर्म के हिसाब से अच्छा कहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Navratri 2018: अखंड ज्योत से पाएं सुख-समृद्धि-वैभवयह भी पढ़ें: Navratri 2018: अखंड ज्योत से पाएं सुख-समृद्धि-वैभव

मां की सवारी दिन के हिसाब से तय होती है

मां की सवारी दिन के हिसाब से तय होती है

  • सोमवार को मां की सवारी: हाथी।
  • मंगलवार को मां की सवारी: अश्व यानी घोड़ा।
  • बुधवार को मां की सवारी: नाव।
  • गुरूवार को मां की सवारी: डोली।
  • शुक्रवार को मां की सवारी: डोली।
  • शनिवार को मां की सवारी: अश्व यानी घोड़ा।
  • रविवार को मां की सवारी: हाथी।
  • विदाई का भी है खास महत्व

    विदाई का भी है खास महत्व

    ऐसे ही मां की विदाई भी दिन और वार के अनुसार होता है, यदि विजयादशमी बुधवार या शुक्रवार को पड़े तो श्री दुर्गा माता का प्रस्थान हाथी पर होता है, इस बार विजयादशमी 19 अक्टूबर शुक्रवार को है इसलिए मां की विदाई हाथी पर होगी, यह भी एक शुभ संकेत है क्योंकि हाथी वैभव और कल्याण का प्रतीक है।

    नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त 2018

    नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त 2018

    10 अक्टूबर को सुबह 06:18:40 से लेकर 10:11:37 तक (अवधि : 3 घंटे 52 मिनट) है। वैसे नवरात्र के प्रारंभ से ही अच्छा वक्त शुरू हो जाता है इसलिए अगर जातक शुभ मुहूर्त में घट स्थापना नहीं कर पाता है तो वो पूरे दिन किसी भी वक्त कलश स्थापित कर सकता है क्योंकि मां दुर्गा कभी भी अपने भक्तों का बुरा नहीं करती हैं।

<strong></strong>यह भी पढ़ें: Navratri 2018: शारदीय नवरात्रि तिथि, घट स्थापना शुभ मुहूर्त और महत्वयह भी पढ़ें: Navratri 2018: शारदीय नवरात्रि तिथि, घट स्थापना शुभ मुहूर्त और महत्व

Comments
English summary
Arrival of Maa Durga on Boat on Sharad or Maha Navratri 2018. Its Good For Us because Boat is symbol of love,happiness and prosperity.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X