क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

11 फरवरी को होने वाले चंद्रग्रहण के लिए जानिए कुछ खास बातें

11 फरवरी को लगने वाले ग्रहण भारत सहित एशिया, यूरोप, उत्तरी-दक्षिणी अमेरिका में दिखाई देगा। कुल मिलाकर 4 घन्टे 16 मि0 27 से0 की अवधि इस उपच्छाया चन्द्र ग्रहण की रहेगी।

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

लखनऊ। इस वर्ष का पहला चन्द्र ग्रहण 11 फरवरी दिन शनिवार को सुबह 4 बजकर 02 मिनट से प्रारम्भ होगा जिसका मध्यकाल 6 बजकर 13 मिनट पर एंव ग्रहण का मोक्ष सुबह 8 बजकर 13 मिनट पर होगा। इस ग्रहण के दौरान चन्द्रमा का एक चौथाई हिस्सा ग्रहस्तोदित रहेगा।

इस साल का पहला चंद्रग्रहण 10/11 फरवरी को, बच कर रहें कुंवारेइस साल का पहला चंद्रग्रहण 10/11 फरवरी को, बच कर रहें कुंवारे

11 फरवरी को लगने वाले ग्रहण भारत सहित एशिया, यूरोप, उत्तरी-दक्षिणी अमेरिका में दिखाई देगा। कुल मिलाकर 4 घन्टे 16 मि0 27 से0 की अवधि इस उपच्छाया चन्द्र ग्रहण की रहेगी।

सूतक नहीं लगेगासूतक नहीं लगेगा

इस चन्द्रग्रहण का

ग्रहण काल में क्या न करें- चन्द्रमा या सूर्यग्रहण के काल में कैंची का प्रयोग न करें, फूलों को न तोड़े, बालों व कपड़ों को साफ न करें, दातुन या ब्रश न करें, गाय, भैंस व बकरी का दोहन न करें, भोजन न करें, कठोर शब्दों का प्रयोग न करें, स्त्री प्रसंग न करें, यात्रा न करें तथा शयन करना भी वर्जित माना गया है।

विशेष- गर्भवती महिलायें ग्रहण काल में एक नारियल अपने पास रखें जिससे कि वायुमण्डल से निकलने वाली नकारात्मक उर्जा का प्रभाव उन पर नहीं पड़ेगा।

विभिन्न राशियों पर ग्रहण का फल

  • मेष- इस राशि वाले जातकों को शरीरिक व आर्थिक हानि होने की आशंका है। जोखिम भरे कार्यो से बचने का प्रयास करें। वाहन की गति में नियन्त्रण बनायें रखें।
  • वृष- इस राशि वाले मानसिक रूप से चिन्तित रहेंगे जिसके फॅलस्वरूप इनका किसी कार्य में मन नहीं लगेगा। जीवन साथी को शरीरिक पीड़ा हो सकती है। अपने उपर नियन्त्रण बनायें रखें।
  • मिथुन- व्यय की अधिकता के कारण परिवार में तनाव का माहौल उत्पन्न हो सकता है। सम्बन्धों के प्रति मन में उदासीनता आ सकती है। रूके हुये धन की प्राप्ति में अड़चने आयेंगी।
  • कर्क- प्रतीक्षित कार्य के पूर्ण होने से मन प्रसन्नचित्त रहेगा। किसी कारण वश धन की प्राप्ति होने के योग बन रहें है। समय का प्रबन्धन अवश्य करें।
  • सिंह- परिवार में हर्ष का माहौल बना रहेगा। कोई शुभ समाचार मिलने की सम्भावना है। धन की स्थिति भी सुदृढ़ रहेगी। व्यर्थ वार्तालाप में अपनी उर्जा नष्ट न करें।
  • कन्या- कार्यो के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। अकारण अपयश मिल सकता है, अतः सावधानी बरतें। व्यर्थ की बातों को सोंचकर मन व्यथित हो सकता है।
  • तुला-पारिवारिक क्लेश के कारण मन व्यथित हो सकता है। आय की अपेक्षा व्यय की अधिकता बनी रहेगी। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप परेशान रहेंगे।
  • वृश्चिक- परिवार में किसी के साथ नोंक-झोंक हो सकती है, अतः वाणी पर नियन्त्रण बनायें रखें। ससुराल पक्ष का कुछ सहयोग मिल सकता हे।
  • धनु- जीवन साथी के साथ मधुरतम पल व्यतीत होंगे। आय में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहें। परिवार का सुख व सहयोग बना रहेगा। मन शान्त रहेगा।
  • मकर- सन्तान की ओर से मन चिन्तित रहेगा। कोई वस्तु चोरी होने की आशंका है। सम्बन्धों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
  • कुम्भ- रोजी व रोजगार में अत्यधिक निवेश न करें अन्यथा नुकसान हो सकता है। पिता को शरीरिक कष्ट हो सकता है। ऑफिस के कार्यो के प्रति मन उदासीन रहेगा।
  • मीन- आर्थिक कार्य फलीभूत होंगे जिसके कारण मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न होंगे। मित्रों का सुख व सहयोग मिलेगा। सन्तान की ओर से चिन्ता दूर होगी।
Comments
English summary
Important facts about Lunar Eclipse of (February 10/11) 2017,here is some Important facts about it
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X