क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अदालती लफड़ों से बचाएंगे ज्योतिष के ये सिद्ध उपाय

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। आमतौर पर व्यक्ति पुलिस और कोर्ट कचहरी के मामलों से बचने की कोशिश करता है। वह इन सब लफड़ों में नहीं उलझना चाहता, लेकिन कई बार ना चाहते हुए भी व्यक्ति किसी न किसी विवाद में फंस जाता है। चाहे यह पारिवारिक विवाद हो, संपत्ति को लेकर अपनों से झगड़ा हो या फिर बाहर कोई उलझन। एक बार जब व्यक्ति अदालती चक्करों में फंस जाता है तो बड़ी मुश्किल से उसे छुटकारा मिल पाता है। कई बार तो केस लड़ते लड़ते व्यक्ति की पूरी उम्र बीत जाती है। इसमें न केवल उसका पैसा खर्च होता है, बल्कि समय भी नष्ट होता है। मानसिक प्रताड़ना मिलती है सो अलग। उस पर भी भरोसा नहीं कि उसे पूरा न्याय मिल ही जाए।

लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है, ज्योतिष शास्त्र में ऐसे अनेक उपाय बताए गए हैं जिन्हें आजमाने से कोर्ट केस से बचकर निकला जा सकता है...

सूर्य को अर्घ्य दें

सूर्य को अर्घ्य दें

सुबह स्नान और नित्यकर्मों से निवृत्त होने के बाद एक तांबे के बर्तन में जल और रोली मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें। अर्घ्य देते समय 9 बार ॐ आदित्याय नम: का जाप भी करते रहें। अर्घ्य देने के बाद उस जल का तिलक अपने माथे पर लगाएं और उसी स्थान पर आसन लगाकर हनुमान जी का ध्यान करते हुए 'दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हारे तेते" चौपाई का तीन माला जाप करें। इस उपाय को लगातार 27 दिनों तक दोहराएं, आपको निश्चित रूप से कोर्ट केस से छुटकारा मिल जाएगा, फिर चाहे वह कितना ही जटिल क्यों ना हो।

हनुमान जी को चमेली का तेल चढ़ाएं

हनुमान जी को चमेली का तेल चढ़ाएं

अगर आपको किसी ने झूठे आरोप में फंसा दिया है तो मंगलवार के दिन शाम के समय हनुमान जी को चमेली का तेल चढ़ाएं। साथ ही तुलसी के पत्तों से बनी माला हनुमान जी को अर्पित करें। स्त्रियां यह माला हनुमान जी के चरणों में रखें। ॐ नमो भगवते रामदूताय मंत्र का जाप लगातार 11 मंगलवार तक करते रहें। जितना ज्यादा हो सके इस मंत्र का जाप करें। आप पर लगे सारे झूठे आरोप खारिज हो जाएंगे।

हनुमान चालीसा का पाठ करें

हनुमान चालीसा का पाठ करें

  • बिना किसी अपराध के अगर आप सजा भुगत रहे हैं तो इसका उपाय भी ज्योतिष शास्त्र में मिलता है। उत्तर दिशा की ओर मुख कर बैठ जाएं और 9 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा लगातार 41 दिन तक करें।
  • मीन-जायदाद के बंटवारे में आपको अपने ही संबंधियों ने धोखा दिया है और मुकदमे में आप फंस गए हैं तो लगातार 9 मंगलवार तक बजरंग बाण का पाठ करें, पाठ करने के बाद पूड़ी और हलवे का प्रसाद निर्धन लोगों में बांट दें। आपको इस परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
  • 'जय नरसिंह, जय नरसिंह'

    'जय नरसिंह, जय नरसिंह'

    यदि किसी ने आपको शत्रुतावश झूठे बेमतलब के मामलों में उलझा रखा है और आपको बार-बार कोर्ट कचहरी के चक्कर काटना पड़ रहे हैं तो हर दिन अपने मन ही मन में 'जय नरसिंह, जय नरसिंह' बोलते रहें। इससे शत्रुओं का हौसला पस्त होगा और वे अपना प्रभाव आप पर नहीं दिखा पाएंगे।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: बड़े काम की हैं ये छोटी-छोटी बातेंयह भी पढ़ें: Vastu Tips: बड़े काम की हैं ये छोटी-छोटी बातें

English summary
If Facing Court Case Then Do This Astrology Remedy For The Favorable Judgement.Read Carefully.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X