क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पति-पत्नी के बीच रोमांस है या झगड़ा ये तय करता है वेडिंग मंथ

Google Oneindia News

शादी सात जन्मों का बंधन है लेकिन शादी के बाद अक्सर आपने पति-पत्नी को कहते सुना होगा कि हमारी शादी में सबकुछ है सिवाय प्यार के..ये एक आम परेशानी है जो कि आजकल लोगों का तकियाकलाम बन चुकी है।

आखिर शादी के बाद लड़की को ही क्यों छोड़ना पड़ता है घर?आखिर शादी के बाद लड़की को ही क्यों छोड़ना पड़ता है घर?

वैसे तो इसके पीछे बहुत सारे कारण होते हैं लेकिन शायद आप में सो बहुत कम लोग जानते होंगे कि आपकी शादी आपके पार्टनर से किस महीने में हुई है. उस बात का असर भी शादी के रिश्ते और नेचर पर पड़ता है।

'अंगुठी' केवल प्यार-श्रृंगार-वेल्थ ही नहीं हेल्थ भी देती हैं, कैसे?'अंगुठी' केवल प्यार-श्रृंगार-वेल्थ ही नहीं हेल्थ भी देती हैं, कैसे?

इसलिए आईये जानते हैं महीनों के असर से शादी पर प्रभाव कैसे पड़ता है..

  • 22 दिसंबर से 19 जनवरी: इस डेट के बीच में हुई शादियों पर मकर राशि का प्रभाव रहता है यानि कि ऐसे कपल्स काफी जिम्मेदार होते हैं लेकिन इनमें रोमांस की कमी होती है।
  • 20 जनवरी से 18 फरवरी: इस समय हुई शादियां कुंभ राशि से प्रभावित होती हैं यानि की ऐसे कप्लस देश-दुनिया से थोड़े अलग होते हैं। ये काफी पॉजीटिव -लविंग होते हैं और लोगों के बीच हमेशा ही सुर्खियां बनते हैं।
  • 19 फरवरी से 20 मार्च: इस समय हुई शादियां मीन राशि से प्रभावित होती है। ऐसे कप्लस काफी इमोशनल और एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं लेकिन कभी जताते नहीं है।
  • 21 मार्च से 19 अप्रैल: यह शादी मेष राशि से प्रभावित होती है, ऐसे कप्लस काफी रोमांटिक औऱ तेज तर्रार होते हैं, दोनों के बीच में प्रेम भी बहुत होता है और झगड़ा भी क्योंकि दोनों एक-दूसरे से अपने आप को कंपेयर करते हैं।
  • 20 अप्रैल से 20 मई: यह शादी वृषभ राशि से प्रभावित होती है, ऐसी शादियों वाले कप्लस में एक व्यक्ति काफी डामिनेट होता है जबकि दूसरा काफी एडजस्टिव नेचर का होता है इसलिए ये रिलेशन काफी कोल्ड होता है।
  • 21 मई से 20 जून: ये शादी मिथुन राशि से प्रभावित होती है इसलिए ऐसी शादी में हर चीज काफी ज्यादा होती है अब वो प्यार हो या झगड़ा। ऐसे कपल्स जब प्यार करते हैं तो टूटकर करते हैं और जब झगड़ते हैं तो महीनों एक-दूसरे से गुस्सा भी रहते हैं।
  • 21 जून से 22 जुलाई: ये शादी कर्क राशि से प्रभावित होती है जिसमें पति-पत्नी घर को लेकर काफी परेशान रहते हैं और जीवन भर उसी के बारे में सोचते रहतेे हैं ऐसे में दोनों कभी तो बहुत प्यार करते हैं तो कभी काम की जिम्मेदारियों के चलते दोनों के बीच का रोमांस खो भी जाता है।
  • 23 जुलाई से 22 अगस्त: ऐसी शादियां सिंह राशि से प्रभावित होती है, ऐसी शादियों वाले कपल्स के बीच में ईगो काफी होता है जो कि झगड़े का कारण बनता है। वैसे इनके बीच में प्यार और केयर भी होती है लेकिन गुस्सा आने पर सब ताक पर चला जाता है।
  • 23 अगस्त से 22 सितंबर: ऐसी शादियां कन्या राशि से प्रभावित होती हैं और ऐसे कप्लस बेहद संवेदनशील जिंदगी जीते हैं।
  • 23 सितंबर से 22 अक्टूबर: इन तारिखों के बीच हुई शादी तुला राशि से प्रभावित होती है। ऐसे कपल्स के बीच में हर चीज काफी बैलेंस्ड होता है इस कारण ये परफेक्ट कप्लस कहलाते हैं।
  • 23 अक्टूबर से 21 नवंबर: इन तारिखों के बीच हुई शादी वृश्चिक राशि से प्रभावित होती है। ऐसे कपल्स काफी सेक्स प्रेमी होते हैं जिसकी वजह से इनकी शादी में मिठास भरी रहती है और जब कप्लस को इन चीजों की पूर्ति नहीं होती तो झगड़े होते हैं।
  • 22 नवंबर से 21 दिसंबर: ऐसी शादियां धनु राशि से प्रभावित होती हैं, ऐसे कप्लस काफी जिद्दी होते हैं लेकिन फिर भी एक-दूसरे को समझते हैं और इनके रिश्ते में केयर होती है।
Comments
English summary
Just like your birthday, the zodiac sign you get married under can say a lot about your future together, for better or worse.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X