क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस जन्माष्टमी पर विशेष उपाय, हर मुश्किल होगी आसान

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

लखनऊ। कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर चन्द्रमा अपनी वृष राशि में गोचर कर रहा है। चन्द्रमा पृथ्वी के सबसे अधिक नजदीक है, इसलिए चन्द्रमा का प्रभाव भी पृथ्वी पर अधिक पड़ता है और जब चन्द्रमा अपनी उच्च राशि में होकर बलवान हो तो पृथ्वी वासियों के लिए विशेष लाभकारी होता है। ऐसे समय में किये गये जप, तप, दान, पुण्य व उपाय आदि मनुष्य की मनोकामनायें पूर्ण करते है। आइये हम आपको बताते है कुछ ऐसे उपाय जिन्हें पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ करने पर होगा लाभ ही लाभ।

जन्माष्टमी 2016: पूजा करने का सही मुहूर्त एवं समय

Krishna Janmashtami 2016: How to praise kanha

जिन लोगों के पास धन रूकता नहीं या फिर आर्थिक समस्या बनी रहती है। वे जन्मअष्टमी की रात्रि 12 बजे एकान्त में लाल वस्त्र पहनकर बैठे। अपने समक्ष 10 लक्ष्मी कारक कौडि़यों को रखकर तेल का दीपक जलायें। प्रत्येक कौड़ी को सिन्दूर में रंगकर रख लें। तत्पश्चात हकीक की माला से निम्न मन्त्र ऊॅ ह्रीं श्रीं श्रियै फट की 5 माला का जाप करें। जप पूर्ण करने के बाद पूजन में रखी कौडि़यों को धन रखने के स्थान पर रख दें। ऐसा करने से धन रूकने लगता एंव आर्थिक स्थिति में मजबूती आती है।

ये जनमाष्टमी है बहुत खास, 52 साल बाद बनेगा सुंदर संयोग

श्री कृष्ण का पूजन करते समय पूजन स्थान पर कुछ मुद्रायें रखें। पूजन करने के बाद वे मुद्रायें अपने पर्स में रख लें। ऐसा करने से पर्स कभी खाली नहीं रहती है।

  • जन्म अष्टमी के दिन सायं काल तुलसी पौधे के नीचे घी का दीपक जलाकर निम्न मन्त्र ऊं वासुदेवाय नमः की 2 माला का जाप करें। इस उपाय को करने से श्री कृष्ण की असीम कृपा बनी रहती है और घर में सुख व समृद्धि बनी रहती है।
  • जन्म अष्टमी की रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण का दूध से अभिषेक करने से घर में धन वैभव बना रहता है।
  • आज के दिन पीला अनाज दान करने से पूरे वर्ष मॉ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
  • जन्म अष्टमी के दिन 'क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि परमात्मने प्रणतः क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नमः' इस मन्त्र का किसी मन्दिर में तुलसी की माला से जाप करने से घर में हर प्रकार सुख व शान्ति बनी रहेगी।
  • दक्षिणावर्ती शंख से श्री कृष्ण जी का अभिषेक करने से घर में रोग का नाश होता है तथा लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है।
  • जिन जातकों के जीवन में लगातार समस्यायें आ रही है। वह लोग निम्न मन्त्र 'कृष्णः शरणं मम्' का जाप करें।
  • घर में आये दिन कोई बीमार रहता है या फिर अशान्ति का माहौल बना रहता है तो आप निम्न 'क्लीं ऋषिकेशाय नमः' की कम से कम 108 माला का जाप श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर करने पर लाभ होगा।
  • महिलायें अपनी सौभाग्य वृद्धि के लिए निम्न 'ऊं ऐं श्रीं क्लीं प्राणवल्लभाय सौः सौभाग्यदाय श्रीकृष्णाय स्वाहा' की कम से 51 माला का जाप करें।
  • जिन लोगों को सन्तान प्राप्ति नहीं हो रही है। वह लोग जन्माष्टमी के दिन निम्न मन्त्र
  • 'ऊॅ देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते।
  • छेहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः।।
  • की कम से कम 108 माला का जाप करके लडडू गोपाल का पंचामृत से अभिषेक करें।
Comments
English summary
Krishna Janmashtami 2016 on 25th August. Here are some tips for you How to praise kanha.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X