नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में हैदर अली टाइगर ने बताया कि इस बार मुहम्मदाबाद से मुख्तार अंसारी का बोरिया-बिस्तर बंध जाएगा। टाइगर ने आगे कहा कि हकीकत यही है कि मुख्तार अंसारी कोई राजनेता नहीं हैं। बस वे राजसत्ता के साथ रहना चाहते हैं। उनका कोई दल नहीं है।
बता दें कि सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद गाजीपुर जिले की युसुफपुर मोहम्मदाबाद सीट पर प्रत्याशी को लेकर असमंजस की स्थिति थी। गुरुवार को सचिव अरविंद सिंह विशेष विमान से पार्टी के मुख्यालय समाजवादी पार्टी का सिंबल लेकर गाजीपुर पहुंचे। जिसके बाद हैदर अली टाइगर ने अपना नामांकन किया। वहीं, कांग्रेस के अरविंद किशोर राय ने भी कांग्रेस से अपना नामांकन किया। लेकिन उनका सिंबल मेल द्वारा पहुंचा।
हालांकि इस संबध में एडीएम आनंद शुक्ल ने यह जानकारी दी कि कांग्रेस प्रत्याशी के सिंबल पर निर्णय आयोग के निर्देश पर होगा। इनके अलावा युसुफपुर मोहम्मदाबाद सीट से भाजपा से पूर्व विधायक स्व.कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय और बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर मुख्तार अंसारी के भाई विधायक शिगबतुल्ला अंसारी चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में सपा से हैदर अली टाइगर के चुनाव मैदान में आने के बाद सियासी पारा काफी चढ़ गया है।
ये भी पढ़ें:करोड़पति है मुख्तार अंसारी का परिवार, शपथ पत्र में दर्शाई संपत्ति