जानिए कौन हैं रामनाथ कोविंद, जिन्‍हें NDA ने बनाया राष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार

By Anujkumar Maurya

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए भाजपा की तरफ से रामनाथ कोविंद का नाम तय कर लिया गया है। मौजूदा समय में रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल हैं। अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर रामनाथ कोविंद हैं कौन, जिनका नाम भाजपा की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए तय किया गया है।

Advertisement

रामनाथ कोविंद ने कानपुर नगर के बीएनएसडी इंटरमीडिएट किया। इसके बाद डीएवी कॉलेज से बी कॉम और डीएवी लॉ कालेज से लॉ की डिग्री ली। इसके बाद दिल्ली में रहकर तीसरे प्रयास में आईएएस की परीक्षा पास की, लेकिन उन्‍होंने नौकरशाह बनने की जगह वकालत को तरजीह दी।

Advertisement

आइए जानते हैं इनके बारे में।

अधिक PRESIDENT OF INDIA समाचार

English Summary

who is ram nath kovind, whose name is suggested by bjp as a candidate of president