क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'योगी राज' में PM के नाम वाली स्कीम का गलत लाभ ! अब वसूली, लौटाने ही होंगे सरकारी पैसे

पीएम किसान सम्मान निधि (pm kisan samman nidhi) के तहत पैसा ले चुके हजारों लोगों को रकम लौटानी होगी। सरकार ने इन लोगों को नोटिस भेजा है। उत्तर प्रदेश में पीएम किसान लाभार्थियों से 3.5 करोड़ रुपये से अधिक वसूले जाएंगे।

Google Oneindia News

लखनऊ, 14 जून : उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman) के तहत गलत तरीके से लाभ लेने का मामला सामने आया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार 43 लाख 42 हजार रुपए की वसूली कर चुकी है। अभी भी 3.50 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली बाकी है। कृषि विभाग सभी लोगों को नोटिस जारी कर सरकार की ओर से भेजी गई राशि वापस करने का निर्देश दे रहा है।

yogi

43 लाख रुपये से अधिक लौटाए

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत गलत लाभार्थियों से वसूली के बारे में अमरउजाला डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक कृषि विभाग गलत तरीके से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले 512 लोगों से 43.42 लाख रुपये की वसूली कर चुका है। इन लोगों ने किसान सम्मान निधि के तहत 2100 से अधिक किस्तों में पैसे प्राप्त किए थे।

बस्ती में 3.55 करोड़ रुपये की वसूली

उत्तर प्रदेश में पीएम किसान सम्मान स्कीम से जुड़ी वसूली के संबंध में ताजा जानकारी के मुताबिक पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की पहचान के लिए सोशल ऑडिट की गई। इसमें 4500 से अधिक किसान ऐसे पाए गए जो इस योजना का लाभ लेने के पात्र नहीं थे। फिर भी इन लोगों ने गलत तरीकों से पैसे हासिल किए। अब इन किसानों से तीन करोड़ 55 लाख से अधिक पैसे वसूले जाएंगे। अमर उजाला की खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लगभग 4.60 लाख से अधिक किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं।

गलत लाभार्थियों की पहचान

पीएम किसान सम्मान निधि का गलत लाभ लेने वाले लोगों की पहचान के लिए कृषि विभाग ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट करा कर लाभार्थियों की पहचान कर रहा है। ऑडिट के दौरान बड़ी संख्या में किसान गलत तरीके से योजना का लाभ लेते पाए गए। इन लोगों को कृषि विभाग की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं। गलत तरीके से हासिल की गई रकम को लौटाने का निर्देश दिया गया है।

ऑनलाइन पोर्टल से भुगतान पर रोक

यूपी के बस्ती जिले में सोशल ऑडिट में जिन लोगों को अपात्र पाया गया इन लोगों की किस्तों पर रोक लगा दी गई है। पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ऑनलाइन पोर्टल से भुगतान पर रोक लगाने के बाद पैसे जमा करने के लिए इन लोगों को नोटिस जारी किए गए। खबर के मुताबिक नोटिस मिलने के बाद 512 लोग 43.42 लाख रुपये लौटा चुके हैं। 4200 से अधिक लोगों को पैसे लौटाने हैं, जिसके लिए कार्यवाही की जा रही है।

योजना की नई गाइडलाइन

दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की नई गाइडलाइन के मुताबिक कई कारणों से लोगों को अयोग्य करार दिया जा रहा है। अयोग्य घोषित किए जाने के कई कारणों में एक, एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्य को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिलना है। ऐसे परिवारों में किसी दूसरी योजना के तहत सरकार से आर्थिक लाभ ले रहे किसानों को अयोग्य माना जाता है। सोशल ऑडिट के मुताबिक इन लोगों ने अतिरिक्त लाभ के मकसद से पीएम किसान सम्मान निधि के तहत भी रजिस्ट्रेशन कराया। इन लोगों के बैंक खातों में पैसे भी जारी किए गए। अब इन लोगों को नई गाइडलाइन के मुताबिक अयोग्य घोषित किया जा रहा है।

लौटाने ही होंगे पैसे

ऐसे लोग भी पीएम किसान सम्मान नहीं ले सकते जो इनकम टैक्स भरते हैं। वकील, रिटायर कर्मचारी और तय मानक से अधिक जमीन पर खेती करने वाले लोगों को भी अयोग्य घोषित किया जा रहा है। कृषि विभाग सभी लोगों को नोटिस जारी करके पैसे वापस करने का निर्देश दे रहा है। इन लोगों को पैसे लौटाने ही होंगे।

ये भी पढ़ें- PM Kisan e-KYC : किसानों को बड़ी राहत, अब इस तारीख तक जमा करा सकेंगे डिटेल, सालाना मिलेंगे 6000 रुपयेये भी पढ़ें- PM Kisan e-KYC : किसानों को बड़ी राहत, अब इस तारीख तक जमा करा सकेंगे डिटेल, सालाना मिलेंगे 6000 रुपये

Comments
English summary
Social Audit of PM Kisan Samman Nidhi in Basti Dist., UP. over 4200 people to return more than 3.5 crore rupees.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X