क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

15 लाख से अधिक किसानों की खरीफ फसल का मुआवजा, CM जगन ने बांटे 2977.80 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश में फ्री क्रॉप इन्श्योरेंस स्कीम के तहत 2900 करोड़ रुपये से अधिक राशि जारी किए। सीएम जगन के इस फैसले के बाद आंध्र प्रदेश के 15 लाख से अधिक किसानों को मुआवजा मिला। पढ़िए खबर

Google Oneindia News

अमरावती, 15 जून : आंध्र प्रदेश में मुफ्त फसल बीमा योजना (andhra free crop insurance) का लाभ 15 लाख से अधिक किसानों को मिला। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने वाईएसआर फ्री क्रॉप इन्श्योरेंस स्कीम (YSR free crop insurance) के तहत 2977.80 करोड़ रुपये जारी कर, किसानों को मुआवजा दिया। इस राशि से उन किसानों को मुआवजा मिला, जिनकी खरीफ सीजन 2021 के दौरान फसल खराब हुई थी।

andhra cm jagan

केंद्र और राज्य सरकारों की संयुक्त स्कीम

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश में लगातार तीसरे वर्ष 2,977.80 करोड़ रुपये का वितरण किया। पैसे वाईएसआर मुक्त फसल बीमा योजना के हिस्से के रूप में बांटे गए। मंगलवार को श्री सत्य साईं जिले (Sri Satya Sai) के चेन्नेकोथापल्ली (Chennekothapalli) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीमा राशि का वितरण किया गया। मुआवजा राशि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Beema Yojana) और राज्य सरकार की 'मुफ्त फसल बीमा' योजना के तहत दी जा रही है।

मुआवजा राशि किसानों के हाथों में

YSR फ्री क्रॉप इन्श्योरेंस पर CM जगन ने कहा, अगर किसानों की फसल खराब हो जाती है, तो किसान संकट में होते हैं। राज्य भी संकट में पड़ता है। इसलिए ये क्रांतिकारी कदम उठाया गया। यदि एक सीजन में किसानों की फसल खराब होती है, तो सरकार अगले साल उसी मौसम के आने से पहले, मुआवजे की राशि सीधे किसानों के हाथों में देती है। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना के तहत सरकार बिना रिश्वत या भेदभाव के मुआवजा देती है।

टीडीपी से तुलना, लगभग दोगुना मुआवजा !

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) पर निशाना साधते हुए CM जगन ने कहा, पिछले तीन वर्षों में सरकार ने न केवल अधिक किसानों की सहायता की है, बल्कि पिछली सरकार के बकाए का भुगतान भी किया है। उन्होंने कहा, पिछली सरकार ने पांच वर्षों में 30.85 लाख किसानों के लिए सिर्फ 3,411 करोड़ रुपये का वितरण किया। बकौल सीएम जगन, YSR सरकार के कार्यकाल में, पिछले तीन वर्षों में 44.28 लाख किसानों को कुल 6,684 करोड़ रुपये YSR मुफ्त फसल बीमा योजना के तहत वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार का बकाया चुकाते हुए हम हर कदम पर समय पर भुगतान कर रहे हैं। किसानों का कल्याण सुनिश्चित हो रहा है।' फसल बीमा के कुछ अहम बिंदुओं पर एक नजर :

  • खरीफ सीजन 2019 और 2020 के लिए अविभाजित अनंतपुर जिले में कुल 628 करोड़ रुपये की बीमा राशि का वितरण।
  • पहले अविभाजित अनंतपुर जिले में 3.35 लाख किसानों की फसल के बीमा के हिस्से के रूप में 467.81 करोड़ रुपये के वितरण की घोषणा हुई।
  • पुनर्गठन के बाद, अनंतपुर में मुआवजे के रूप में 2,32,580 किसानों को 629.77 करोड़ रुपये मिले।
  • श्री सत्य साईं जिले में 1,71,881 किसानों को 255.78 करोड़ रुपये मिले।

सूखा प्रभावित अनंतपुर की सूरत बदली !

सीएम ने दावा किया कि एक समय अनंतपुर को सूखाग्रस्त जिला कहा जाता था। अब यहां पानी प्रचूर मात्रा में है। पिछले तीन वर्षों में अनंतपुर के किसानों को लाभ हुआ है। तीन वर्षों में अनंतपुर के किसानों पर 1,27,823 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। अपनी सरकार की अनोखी पहल रायथु भरोसा केंद्र (RBK) के संबंध में CM जगन ने कहा, आरबीके के माध्यम से कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हो रहे हैं। पूरा देश देख रहा है।

रायथु भरोसा केंद्र से बिचौलियों का खात्मा !

बकौल मुख्यमंत्री जगन, किसानों का भला करने के मामले में हम पिछले मुख्यमंत्रियों के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे। हमारा कॉम्पिटीशन देश के साथ है। बता दें कि गत अप्रैल में आंध्र प्रदेश के आरबीके (Rythu Bharosa Kendras) की सराहना राज्यपाल भूषण हरिचंदन ने भी की थी। उन्होंने इसे ऐतिहासिक कदम करार दिया था। सरकार का कहना है कि रायथु भरोसा केंद्र का मकसद सप्लाई चेन में बिचौलिए की भूमिका खत्म करना है।

ये भी पढ़ें- World Bank से अफगान किसानों को 150 मिलियन डॉलर, खाद्य सुरक्षा चिंता के बीच मिली बड़ी राहतये भी पढ़ें- World Bank से अफगान किसानों को 150 मिलियन डॉलर, खाद्य सुरक्षा चिंता के बीच मिली बड़ी राहत

Comments
English summary
Andhra Pradesh YSR free crop insurance scheme : Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy disbursed Rs 2,977.80 crore for over 15 lakh farmers, who suffered crop loss during the Kharif season 2021.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X