क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अकाली-बसपा सरकार बनने पर कांग्रेस की गुंडागर्दी का लेंगे हिसाब: सुखबीर बादल

Google Oneindia News

तारागढ़। तारागढ़ दाना मंडी में हलका भोआ से अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार राकेश माजरा के समर्थन में बुधवार को जनसभा करने पहुंचे शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर खूब बरसे। इसके साथ ही उन्होंने भोआ हलके के विधायक को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कांग्रेस का नहीं गुंडागर्दी का राज है। सुखबीर ने कहा कि अकाली-बसपा गठबंधन की सरकार बनने पर गुंडागर्दी का पूरा हिसाब लिया जाएगा और जो लोग आज गुंडागर्दी से सहमे हुए हैं, उन्हें इंसाफ दिलाया जाएगा।

will take account of congress said sukhbir singh badal

इसके साथ ही सुखबीर बादल ने कहा कि अकाली-बसपा गठबंधन की सरकार बनने के बाद वो पठानकोट जिले का खुद ख्याल रखेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि बार्डर इलाकों के लोग जोकि आज भी विकास से वंचित हैं, उनको भी विकास की दौड़ में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठे वादे कर सत्ता में आई थी। अब भी कांग्रेस लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है और झूठे वादे कर जनता के साथ छलावा कर रही है।

सुखबीर बादल ने कहा कि कांग्रेस को अपनी करनी भुगतनी पड़ेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के छल का लोग उचित जवाब भी देंगे। उन्होंने कहा कि शराब माफिया हो या माइनिग माफिया कांग्रेस के राज में जिला पठानकोट में सब बेलगाम हैं। माफिया राज चल रहा है और कोई पूछने वाला नहीं, पर उनकी सरकार आने के बाद माफिया को हिसाब देना पड़ेगा। सुखबीर बादल के साथ बसपा के पंजाब अध्यक्ष भगवान दास, अकाली दल के जिला आब्जर्वर व पूर्व विधायक गुरबचन सिंह बब्बेहाली, अकाली दल के जिला प्रधान सुरिदर कंवरमिटू, यूथ अध्यक्ष जसप्रीत सिंह राणा, जिला चुनाव इंचार्ज अशोक शर्मा भी मंच पर मौजूद रहे।

अकाली दल-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी राकेश माजरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने उनके हलके में किसी तरह का कोई विकास नहीं करवाया है और बार्डर इलाका होने के बावजूद इलाके की अनदेखी की गई है। इसके अलावा सुखबीर बादल ने अपने संबोधन के दौरान उनकी सरकार बनते ही हर वर्ग को 400 यूनिट बिजली के बिल माफ करने, जरूरतमंद लोगों के राशन कार्ड बनवाने सहित किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन और दस रुपये प्रति लीटर सस्ता डीजल देने का भी वादा किया।

इस मौके पर गुरविदर सिंह चावला, संपूर्ण सिंह, तारा सिंह, किरण शर्मा, सर्कल प्रधान वीर सिंह, प्रधान एससी विग पवन कुमार, प्रधान यूथ विग गुरचरण सिंह माखनपुर, बसपा जिला अध्यक्ष धर्मपाल, उपाध्यक्ष सतपाल मजोत्रा, विकास महाजन, हरदीप राजा नंबरदार करनैल सिंह, कृपाल सिंह उपस्थित रहे।

पंजाब: व्यापारियों से शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल बोले- जल्द खत्म करेंगे इंस्पेक्टरी सिस्टमपंजाब: व्यापारियों से शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल बोले- जल्द खत्म करेंगे इंस्पेक्टरी सिस्टम

English summary
will take account of congress said sukhbir singh badal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X