क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर प्रदेश में यूपी सीडा बंद इकाई संचालकों को भेजेगा नोटिस, मांगा जाएगा स्पष्टीकरण

Google Oneindia News

वाराणसी, 17 सितंबर: केंद्र राज्य सरकारें जहां उद्योग स्थापना को लेकर नई नई नीतियां बना रही है। उस पर काम भी किया जा रहा। परिणाम भी बेहतर सामने आ रहे है। अर्थव्यवस्था में मजबूती भी आ रही है। वहीं एग्रो पार्क करखियाव में 26 इकाइयां 2011 और 1016 से बंद पड़ी हैं। हालात ये है कि विभाग अब नोटिस भेजकर बंद होने का कारण पूछेगा। कुल मिलाकर इस पूरी अवधि में सरकार को राजस्व की क्षति हुई है। यूपी सीडा भी इस बात से इनकार नहीं कर रहा है कि इकाइयां चली होती तो निश्चित रूप से सरकार को लाभ हुआ होता। इसके बंद होने से रोजगार सृजन को भी बड़ा झटका लगा है।

UPSIDA will send notice to closed unit operators in Uttar Pradesh

यूपी सीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष नाथ बताते हैं कि बन्द इकाइयों के संचालकों को नोटिस देकर पूछना पड़ेगा की इकाइयां क्यों बंद है। स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। 2011 में दो और 2017 से 24 इकाइयां बन्द होने से राजस्व की क्षति हुई है। इसका आकलन किया जाएगा। हालांकि बंद करने की स्थिति में भी नियनानुसार राजस्व सरकार को प्राप्त होता रहे और लोगों को रोजगार मिलता रहे बंद इकाइयों को निरस्त नहीं तो कमसे कम हस्तांतरित तो किया ही जा सकता था। विभाग की माने तो उत्पादन में जो भी इकाइयां आ गयी तो फिर उद्यमी कभी- कभी बन्द भी कर देता है। लेकिन यह स्थिति उत्पादन विशेष पर निर्भर करता है।

CM योगी ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 21000 लाभार्थियों को बांटे टूल किटCM योगी ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 21000 लाभार्थियों को बांटे टूल किट

अगर स्थायी रूप से कोई इकाई बंद हो गयी है तो विभाग के स्तर से निरस्त तो नहीं किया जा सकता है हां ट्रांसफर किया जा सकता है। विभाग किराये पर चलाने का सुझाव भी दे सकता है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। सबसे बडी बात तो यह है कि इकाइयों द्वारा सरकार को कितने के राजस्व की क्षति पहुंचाई है इसकी सटीक जानकारी न तो यूपी सीडा के पास है और न ही जिला उद्योग केंद्र के पास। बता दें कि जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति की जांच में यह बात सामने आई है कि करखियाव में 26 इकाइयां उत्पादनरत नहीं हैं।

Comments
English summary
UPSIDA will send notice to closed unit operators in Uttar Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X