क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UP: PPP मॉडल पर मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए हुआ एमओयू, सीएम योगी ने दी बधाई

Google Oneindia News

लखनऊ, 8 अप्रैल: विश्व स्वास्थ्य दिवस के विशेष मौके पर महराजगंज और संभल जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापना को हरी झंडी मिल गई है। गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में इन जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए चयनित संस्थाओं और शासन के बीच एमओयू की औपचारिकता पूरी हुई। इसके साथ ही, सीएम योगी ने शैक्षिक सत्र 2024-25 से इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में दाखिला शुरू करने की टाइमलाइन तय कर दी है।

UP: MoU signed for medical college on PPP model, CM Yogi congratulates

सीएम योगी आवास पर आयोजित कंसेंसन एग्रीमेंट हस्तांतरण एमओयू कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी 75 जिलों में न्यूनतम एक-एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का संकल्प लिया है। 2017 से पहले जिस उत्तर प्रदेश में मात्र 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे, आज उसकी संख्या 59 हो चुकी है। इसमें 17 कॉलेज तो क्रियाशील भी चुके हैं, जबकि 16 का निर्माण पूरा होने वाला है।

इसके अलावा 16 जिले, जहां कोई मेडिकल कॉलेज नहीं है, उनके लिए सरकार ने पीपीपी मॉडल की नीति लागू की है, जिसजे तहत महराजगंज और संभल में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और हॉस्पिटल प्रबंधन क्षेत्र की दो प्रतिष्ठित संस्थाओं का चयन किया गया।

सीएम योगी ने चयनित संस्थाओं के प्रतिनिधियों से उनके अनुभव, कार्यप्रणाली, संचालित अस्पतालों की व्यवस्था, संसाधन के साथ-साथ प्रस्तावित नए मेडिकल कॉलेज की कार्ययोजना की जानकारी ली। सीएम योगी ने समयबद्धता, पारदर्शिता और गुणवत्ता पर जोर देते हुए नए मेडिकल कॉलेज की शुरुआत के लिए टाइमलाइन भी तय की। सीएम के निर्देशों के अनुसार शैक्षिक 2024-25 से इन मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस प्रथम बैच का दाखिला होना है।

इसके पहले तक नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के मानक के अनुरूप मेडिकल कॉलेज में अवस्थापना विकास, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, चिकित्सा उपकरण आदि की उपलब्धता पूरी करते हुए जुलाई-अगस्त 2023 तक एनएमसी के समक्ष सीटों की स्वीकृति के लिए आवेदन करना होगा।

सीएम योगी ने कहा कि महराजगंज जनपद की लगभग 32 लाख औऱ संभल की 22 लाख की आबादी के लिए यह मेडिकल कॉलेज अत्यंत उपयोगी होंगे। देश को नए डॉक्टर तो मिलेंगे ही, लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं सहज सुलभ भी होंगी। सीएम योगी ने कहा कि हर एक मेडिकल कॉलेज सीधे तौर पर न्यूनतम 900-1000 नए रोज़गार सृजन का माध्यम भी बनेगा।

हेल्थ इंफ्रा के लिए 05 साल बेमिसाल

उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिहाज से बीते 5 वर्षों को अभूतपूर्व बताया। उन्होंने कहा कि आज हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खुलने से एमबीबीएस की सीटों में बढ़ोतरी हो रही है जिसका सीधा फायदा हमारे युवाओं को मिल रहा है।

12 जिलों के लिए मिले हैं 27 आवेदन, दो और जिलों को जल्द मिलेगी सौगात

प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने बताया कि शासन की मेडिकल कॉलेज संबंधी पीपीपी नीति के आधार पर असेवित 16 जिलों में से 12 के लिए निजी क्षेत्र की 27 संस्थाओं ने आवेदन किये हैं। महराजगंज और संभल के बाद जल्द ही दो और जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज के लिए एमओयू होगा।

वर्तमान में महराजगंज के लिए शांति फाउंडेशन और संभल के लिए सिद्धि विनायक ट्रस्ट के चयन हुआ है। दोनों संस्थाओं द्वारा पूर्व से ही हॉस्पिटल संचालित किए जा रहे हैं। इन्हें एनएमसी के मानक के अनुसार उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज के रूप में शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- सीएम योगी ने अगले 5 साल में 5 करोड़ रोजगार देने का तय किया लक्ष्यये भी पढ़ें:- सीएम योगी ने अगले 5 साल में 5 करोड़ रोजगार देने का तय किया लक्ष्य

Comments
English summary
UP: MoU signed for medical college on PPP model, CM Yogi congratulates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X