क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UP: AAP ने तेज की निकाय चुनाव की तैयारियां

Google Oneindia News

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर महंगाई भगाओ-रोजगार बचाओ पदयात्रा शुरू करेगी। अयोध्या में सरयू से इस पदयात्रा का शुभारंभ होगा और प्रयागराज में संगम तक इसे निकाला जाएगा। पार्टी महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। नगर निकाय चुनाव के लिए पार्टी द्वारा गठित की गई चुनाव समिति के अध्यक्ष सभाजीत सिंह कहते हैं कि महंगाई बहुत तेजी से बढ़ रही है और युवाओं के हाथ में रोजगार नहीं है। ऐसे में जनता त्रस्त है।

Sanjay Singh

पार्टी लोगों की समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाने पर जोर दे रही है। पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं को इस अभियान से जोड़ने के लिए ही पदयात्रा की तारीख में बदलाव किया गया है। पहले यह 11 अकटूबर से ही शुरू होने वाली थी, लेकिन पार्टी द्वारा जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे में दोनों कार्यक्रम आसानी से हो सकें, इसमें फेरबदल किया गया है।

बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया है कि वह जन समस्याओं को दूर कराने के लिए आंदोलन करें। नगर निकाय चुनाव में महापौर व पार्षद सहित विभिन्न पदों पर पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से आवेदन फार्म अब निश्शुल्क भरवाया जा रहा है। पहले 100 रुपये शुल्क रखा था, लेकिन सदस्यता बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

यूपी में निकाय चुनाव 2022 की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी पानी, बिजली व सड़क इत्यादि की समस्याओं को जोर-शोर से उठाने की तैयारी में जुटी है। पार्टी अब तक सात हजार से अधिक वार्ड प्रभारी नियुक्त कर चुकी है। तीन हजार से अधिक वार्ड कमेटियों का गठन कर दिया गया है। हर घर तक पकड़ बनाने के लिए आप ने 25 से 30 घर पर एक मोहल्ला प्रभारी बनाया है। इतना ही नहीं प्रत्येक रविवार को वार्ड स्तर पर तिरंगा शाखा लगाकर लोगों को देश के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

English summary
UP: AAP intensifies preparations for civic polls
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X