
सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता की शिक्षा मंत्री से मुलाकात, गांव की स्कूल में खाली पदों को जल्द भरने की मांग
चंडीगढ़: मानसा जिले के गांव मूसा के सरकारी स्कूल में स्टाफ की भारी कमी को लेकर दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसावाला के माता-पिता ने मंगलवार को चंडीगढ़ में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को पत्र लिखकर इन रिक्त पदों को तत्काल भरने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार मूसा गांव के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल सहित 9 पद रिक्त हैं, जिसमें प्रिंसिपल, अंग्रेजी लेक्चरर, इतिहास लेक्चरर, पोल साइंस लेक्चरर, पंजाबी लेक्चरर, डीपी मास्टर, लाइब्रेरियन, लाइब्रेरी रेस्टोरर, माली सह चौकीदार के पद खाली हैं।
केंद्र सरकार ने की पंजाब सरकार की तारीफ, आम आदमी क्लीनिकों के काम से संतुष्टि की जाहिर
इस मांग पत्र में उन्होंने यह भी लिखा है कि यह पाया गया है कि इस स्कूल के छह शिक्षक एक और स्थानांतरण प्राप्त करना चाहते हैं। उन्होंने सरकार से यह भी अपील की है कि यदि किसी शिक्षक का तबादला होता है तो उसके स्थान पर तत्काल शिक्षक को तैनात किया जाए।