क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा में अगले महीने से 100% कैपेसिटी से खुलेंगे स्कूल, सरकार बच्चों के लिए 5 लाख टैबलेट भी खरीद रही

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने 1 दिसंबर से राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। राज्य के सभी निजी और सरकारी स्कूल पूरी क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे। राज्य और केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए COVID-19 प्रोटोकॉल का सभी स्कूलों को पालन करना होगा। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ट्वीट कर लिखा, ''1 दिसंबर से हरियाणा के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना पहले की तरह की जाती रहेगी। यदि भविष्य में कोविड से जुड़ी कोई समस्या दोबारा खड़ी होती है तो सरकार इस संबंध में तत्काल निर्णय लेगी।''

news

इस बीच, गुरुग्राम में स्कूल आज से फिर से खुलेंगे। वायु प्रदूषण के मद्देनजर गुरुग्राम में स्कूलों को पहले 17 नवंबर तक बंद करने का निर्देश दिया गया था। राज्य सरकार ने 14 नवंबर को चार शहरों- गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में स्कूलों को बंद करने की घोषणा की।

इन छात्रों को फ्री टैबलेट्स देगी हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार ने मंगलवार को कक्षा 11 और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया। राज्य सरकार 11वीं, 12वीं के छात्रों को पढ़ाई के लिए फ्री टैबलेट देगी। मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने यह घोषणा की है। सीएम ने कहा कि, सरकार ने 5 लाख टैबलेट खरीदने का फैसला किया है, जो आगामी शैक्षणिक सत्र में 11वीं और 12वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन टैबलेट को खरीदने पर कुल 560 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

हरियाणा: शादी में दूल्‍हे ने 11 लाख का दहेज ठुकराया, कहा- ये प्रथा खत्‍म हो, बेटियों के बाप हो रहे कर्जदारहरियाणा: शादी में दूल्‍हे ने 11 लाख का दहेज ठुकराया, कहा- ये प्रथा खत्‍म हो, बेटियों के बाप हो रहे कर्जदार

news

दिल्ली में इस तारीख से खुलेंगे स्कूल
दिल्ली सरकार ने 29 नवंबर से स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को दोबारा खोलने की अनुमति दे दी है। वायू प्रदूषण की वजह से दिल्ली में फिलहाल स्कूल कॉलेज 10 दिन से बंद है। बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज दोपहर संवाददाताओं से कहा, "दिल्ली में वायु गुणवत्ता में अब सुधार हो रहा है। स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान सोमवार से फिर से खुलेंगे।"

Comments
English summary
Schools will open in Haryana with 100% capacity from next month, government is also buying 5 lakh tablets for children
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X