क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राज्यसभा चुनाव 2022 : कांग्रेस के बाद भाजपा ने की बाड़ाबंदी, विधायकों को पढ़ाए जाएंगे कई ‘पाठ'

Google Oneindia News

जयपुर, 7 जून। राजस्थान में राज्यसभा चुनाव 2022 को देखते हुए कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की है। इसमें भाजपा अपने विधायकों को बाड़ाबंदी में कई तरह के 'पाठ' पढ़ाएगी। साथ ही विधायकों को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बारे में जानकारी दी जाएगी। राजस्थान में 2023 में भाजपा सरकार बनाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

BJP MLA

भाजपा ने अपनी बाड़ाबंदी को प्रशिक्षण शिविर का नाम दिया है। बाड़ाबंदी में सोमवार को 60 विधायक जामड़ोली स्थित पांच सितारा होटल पहुंचे। पहले दिन सभी विधायकों का परिचय देने के लिए एक सत्र रखा गया। मंगलवार को सांस्कृतिक राष्ट्रवाद एवं हमारी विकास यात्रा, हमारा विचार परिवार, हमारी कार्यपद्धति की विशेषताएं, भाजपा राज्य सरकारों द्वारा सुशासनकारी नीतियां विषय पर सत्र होंगे।

बुधवार को आठ साल मोदी सरकार-यूगांतकारी परिवर्तन, मीडिया एवं सोशल मीडिया, मिशन 2023 एवं बूथ सशक्तीकरण अभियान, आपातकाल एवं लोकतंत्र बहाली में हमारी भूमिका विषय पर सत्र का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को जीवन मूल्यों के धनी राजनीतिक व्यक्तित्व, कांग्रेस की जनविरोधी नीतियां, राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भाजपा का योगदान विषय पर सत्र होंगे। विधायकों के लिए प्रतिदिन रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह मंगलवार को जयपुर आ रहे हैं। वे तीन दिन बाड़ाबंदी में विधायकों के साथ रहेंगे। प्रदेश सह प्रभारी भारती बेन सियाल जयपुर पहुंच गई हैं। वे एक दिन यहां रहकर मंगलवार को वापस जा सकती हैं। केंद्र की ओर से नियुक्त चुनाव प्रभारी नरेन्द्र सिंह तोमर का भी एक दिन वापस जयपुर आने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है।

राज्यसभा चुनाव 2022 : कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने पार्टी विधायकों को रिसोर्ट में शिफ्ट कियाराज्यसभा चुनाव 2022 : कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने पार्टी विधायकों को रिसोर्ट में शिफ्ट किया

11 विधायकों का इंतजार

भाजपा के वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल, शोभारानी कुशवाहा, दीप्ति किरण माहेश्वरी, पूराराम, जोराराम कुमावत, सिद्धी कुमारी सहित करीब 11 विधायक अभी बाड़ाबंदी में नहीं पहुंचे हैं, लेकिन सभी ने नहीं आने के कारण और बाड़ाबंदी में कब आएंगे। यह सूचना प्रदेश नेतृत्व को दे दी है।

आरएलपी के तीनों विधायक देंगे चंद्रा को समर्थन : बेनीवाल

इधर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल सोमवार को भरतपुर दौरे पर रहे। उन्होंने कमालपुरा तथा पथैना गांव में लोगों से मुलाकात करके सामाजिक व राजनैतिक मुद्दों पर चर्चा की। बेनीवाल ने भरतपुर मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आरएलपी के तीनों विधायक राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को समर्थन देंगे। बेनीवाल ने कहा कि महिला अपराध में राजस्थान नंबर एक पर आ गया। आमजन खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।

बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री इतने कमजोर हो गए कि वो सही निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने सचिन पायलट के संबंध में भी कहा कि वे कुछ विधायकों को लेकर दिल्ली गए तथा सरकार गिराने की बात हुई। लेकिन जब फिर से सरकार का हिस्सा बने तो उसके बाद राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बयान तक नहीं दिया।

Comments
English summary
Rajya Sabha Elections 2022 After Congress BJP MLA Badabandhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X