
Rajasthan : सीएम अशोक गहलोत ने 'भारत जोड़ो यात्रा' को बताया सफल, जानिए क्या कहा?
जयपुर, 02 अक्टूबर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भारत जोड़ो यात्रा को सफल बताया है। मीडिया से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ' भारत जोड़ो यात्रा बहुत ही कामयाब हो रही है और पूरा देश देख रहा है उसको और बीजेपी को ये समझ जाना चाहिए कि आपके लिए एक मैसेज है यात्रा के माध्यम से, सड़कों पर पब्लिक क्यों आती है? तब आती है जब उनको अपनी कुछ बात कहनी होती है लोकतंत्र के अंदर।'

उन्होंने कहा कि 'जब आंदोलन होता है खड़ा, चाहे कोई पार्टी करे, लोग इसलिए आएंगे कि हमारी भावना वही है जो ये बोल रहे हैं, ये लोकतंत्र है उसी भावना के आधार पर लोग आ रहे हैं और सरकार को समझ जाना चाहिए,अपनी गलतियों को सुधार करना चाहिए और जो कुछ भी हो रहा है देश के अंदर उसको ठीक करना चाहिए मेरा मानना है।'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि 'मोदी जी को कह रहे हैं आप मेरी भावना समझो, आज 21st सेंचुरी में चल रहे हैं, उसमें हम चाहेंगे कि सोशल सिक्योरिटी हर परिवार को मिले, वो ही परिवार लेगा जिसकी स्थिति खराब है, वरना लेना उचित भी नहीं समझेगा। हम ऐसी-ऐसी स्कीमें लेकर आए हैं, भारत सरकार को अहम नहीं रखना चाहिए और प्रधानमंत्री जी खुद कहते हैं कि सब राज्यों को आपस में सीखना चाहिए एक-दूसरे से, तो सीखने की बात है।'
'हम भी सीखेंगे भारत सरकार से और सीख भी रहे हैं, उनको सीखना चाहिए राज्यों से, जिस राज्य में अच्छी स्कीम है, उसको उनको अपनाना चाहिए ये मेरा मानना है। राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा में महंगाई मुद्दा है, बेरोजगारी मुद्दा है, साथ में उद्देश्य है कि जो तनाव का माहौल है देश के अंदर, हिंसा का माहौल है वो नहीं होना चाहिए।'
सब जानते हैं सरकार गिराने के लिए अमित शाह से मिले थे कुछ कांग्रेस विधायक', पायलट पर गहलोत का हमला
हमारी सारी योजनाएं बहुत ही शानदार हैं, हम बहुत ही रिलिजियसली सोच-विचार करके, अन्य राज्यों को एग्जामिन करके उसके बाद लागू करते हैं कि हम बेहतर क्या कर सकते हैं, उस रूप में हम राजस्थान में सारी स्कीम्स लागू कर रहे हैं। pic.twitter.com/XnZbuZatjz
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 2, 2022