क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'सरकारी बसों से तेल चोरी करने वालों की अब खैर नहीं', पंजाब में ट्रांसपोर्ट मंत्री ने उठाया कदम

By Vijay Singh
Google Oneindia News

चंडीगढ़। सरकारी बसों से तेल चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज 3 राज्य स्तरीय टीमें सहित डिपो स्तरीय छापेमार टीमें गठित की हैं, जो राज्य में निरंतर छापे मारेंगी। राज्य स्तरीय तीनों टीमों को सीधे तौर पर ट्रांसपोर्ट मंत्री को रिपोर्ट करने के लिए पाबंद किया गया है जबकि डिपो स्तरीय टीमें सम्बन्धित जनरल मैनेजर/डीपू मैनेजर को रिपोर्ट करेंगी।

Punjab Transport Minister Laljit Singh Bhullar Talk On government buses

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री भुल्लर ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग मीटिंगों में तेल चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों और ड्राइवरों और कंडकटरों से सहयोग की मांग की थी परन्तु इसके बावजूद बसों में से तेल चोरी की खबरें मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय छापामारी टीमें कभी भी कहीं भी छापा मार सकती हैं और उनको सीधे तौर पर रिपोर्ट करेंगी। इसी तरह एक दिन में अपनी 8-8 घंटों की रोटेशन ड्यूटी के दौरान डिपो स्तरीय 3-3 टीमें सम्बन्धित बस स्टैंड और वर्कशाप में आने-जाने वाली और रात को रुकने वाली बसों में से डीजल चोरी को पकड़ने के लिए पैनी नजर रखेंगी और सम्बन्धित जनरल मैनेजर/डिपो मैनेजर को रिपोर्ट करेंगी।

उन्होंने बताया कि समूह जनरल मैनेजरों/डिपो मैनेजरों को डिपो स्तर पर इंस्पेक्टरों और सब-इंस्पेक्टरों की 3-3 टीमें गठित करने के लिए पहले ही लिखित हिदायत कर दी गई है। डिपो स्तरीय टीमों की रिपोर्ट जनरल मैनेजर/डिपो मैनेजर हर 15वें दिन मुख्यालय को भेजनी यकीनी बनाऐंगे। कैबिनेट मंत्री ने समूह जनरल मैनेजरों/डिपो मैनेजरों को हिदायत की कि वह हफ्ते में 3 दिन (मंगलवार, वीरवार और शनिवार) खुद चैकिंग करेंगे और पकड़े हुए मामलों सम्बन्धी रिपोर्ट मैनेजिंग डायरैक्टर को पेश करेंगे।

Punjab Transport Minister Laljit Singh Bhullar Talk On government buses

ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मुख्यालय द्वारा समय-समय पर चैकिंग टीमों की कार्यगुजारी देखी जाएगी। उन्होंने बड़े सख्त लहजे में कहा कि मुख्यालय की चैकिंग टीम द्वारा किसी बस स्टैंड पर डीजल चोरी पकड़े जाने पर सारी जिम्मेदारी सम्बन्धित बस स्टैंड पर तैनात चैकिंग टीमों और सम्बन्धित जनरल मैनेजर/डिपो मैनेजर की होगी। उन्होंने कहा कि डिपोओं में स्थित कोई अधिकारी/कर्मचारी तेल चोरी सम्बन्धी सूचना गुप्त तौर पर देना चाहता हो तो वह टैलीफोन नंबर 0172- 2704790 और ई-मेल पते [email protected] पर बता सकता है।

सरकार की नई ट्रांसपोर्ट एंड लेबर पॉलिसी पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने लगा दी रोक, मांगा जवाबसरकार की नई ट्रांसपोर्ट एंड लेबर पॉलिसी पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने लगा दी रोक, मांगा जवाब

Comments
English summary
Punjab Transport Minister Laljit Singh Bhullar Talk On government buses
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X