क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CM चन्नी का पंजाब के पूर्व CM अमरिंदर पर वार, बोले- 4 बजे काम बंद करके पार्टी करते थे कैप्टन

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

चंडीगढ़: पंजाब चुनाव में एक महीने से भी कम वक्त बचा है और सभी दलों के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं। पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने भले ही अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है लेकिन तमाम एग्जिट सर्वों में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पहली पसंद बने हुए हैं। चन्नी ने कैप्टन के उन्हें 'यूजलेस' और 'रद्दी' बोलने पर पलटवार किया। वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को उन्होंने फ्रॉड करार दिया। उन्होंने रेत और खनन घोटाले के कथित आरोपों का भी जवाब दिया।

Punjab Election 2022: Chief Minister Channi targets on Captain amarinder and arvind Kejriwal

'कैप्टन फिट थे तो पार्टी ने उन्हें क्यों हटाया?'
एक टीवी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कैप्टन पर करारा हमला बोला। चन्नी ने कहा, 'अगर कैप्टन साहब काम के थे तो साढ़े चार के बाद पार्टी ने उन्हें क्यों हटा दिया। उन्हें घर में बैठकर मंथन करना चाहिए, अगर वह फिट थे तो साढ़े चार साल तक लोगों से क्यों नहीं मिले। लोगों की उम्मीदों पर खरे क्यों नहीं उतरे। वही कैप्टन जिन्हें डेढ़ लाख देखने आते थे, वह इस बार गए तो सिर्फ 700 कुर्सियां भरीं। ये उनको मंथन करना चाहिए।'

'AAP ने पंजाब के साथ फ्रॉड किया'
आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम चेहरा घोषित किया। इस पर चन्नी ने कहा, 'इससे कांग्रेस को बहुत फायदा होगा। पब्लिक ने उन्हें स्वीकार नहीं किया। कितना बड़ा फ्रॉड करते हैं लोग। एक नंबर रिलीज किया और कहा कि लोग बताएं कि कौन चेहरा होगा। वह एक साधारण नंबर था जिस पर एक समय में एक ही कॉल आ सकती है और कह रहे हैं कि 4 दिन में सात लाख कॉल आ गई। 4 दिन में कितना भी जोर लगा लो तब भी एक नंबर पर 25 हजार से ज्यादा कॉल नहीं आ सकती। एक दिन में 7 हजार कॉल से ज्यादा नहीं आ सकती। कितना बड़ा फ्रॉड किया पंजाब के लोगों के साथ।'

'कैप्टन 4 बजे काम बंद कर देते थे'
भगवंत मान के लिए सीएम चन्नी ने कहा, 'स्टेज चलाने और स्टेट चलाने में बड़ा अंतर है। स्टेज पर अच्छा कलाकार हो सकता है लेकिन स्टेट में हो न हो। कैप्टन साहब 4 बजे काम बंद कर देते थे और फिर पार्टी शुरू हो जाती थे। फिर कहते थे कि अभी तो पार्टी शुरू हुई है। ये (भगवंत मान) लगभग 5-6 बजे कर देते हैं बस यही फर्क है।'

Punjab Election 2022: Chief Minister Channi targets on Captain amarinder and arvind Kejriwal

'परमात्मा और पब्लिक हमारे साथ है'
अवैध खनन को लेकर विपक्ष लगातार सीएम चन्नी पर हमला बोल रहा है। इस पर उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल में चुनाव हुए वहां जो सीएम कैंडिडेट था, उसके रिश्तेदार के यहां छापे पड़े थे। इसी तरह तमिलनाडु और महाराष्ट्र में भी रेड पड़ी। जहां-जहां कांग्रेस को लोग आगे ला रहे हैं, वहां ईडी आ जाती है। सब घबराए हुए हैं। सबको दिख रहा है कि कांग्रेस आने वाली है इसलिए सबका अटैक मुझपर है। लेकिन जाको राखे साइयां मार सके न कोय परमात्मा और पब्लिक हमारे साथ है कोई बिगाड़ नहीं सकेगा।'

'केजरीवाल पहले आरोप लगाते फिर माफी मांगते'
अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए चन्नी ने कहा, 'केजरीवाल को क्या आदत है कि इलेक्शन में सारे आरोप लगाने हैं और फिर माफी मांग लेनी है। उन्होंने गडकरी से माफी मांगी, पूर्व वित्तमंत्री से माफी मांगी। मजीठिया से माफी मांगी और कांग्रेस के कई नेताओं से माफी मांगी। उनकी आदत हो गई है कि चुनाव के वक्त बेईमान बना देते हैं और बाद में माफी मांग लेते हैं।'

चन्नी ने आगे कहा, 'ये बंदा हिंदुस्तानी भी है या नहीं पता नहीं। पहले आरोप लगाते हैं फिर माफी मांगते हैं कोर्ट में एफिडेविट देकर। आप एक राज्य के सीएम हो, एक पार्टी को रिप्रेजेंट करते हैं और फिर माफी मांगते हो। इसका मतलब है कि कहीं तो गलती है आपकी, कहीं तो मक्कारी है।'

रिक्शा चलाने वाले बुजुर्ग की विधवा के घर बिजली का बिल आया 86 लाख रुपए से ज्यादा, पंजाब सरकार से मांगा न्यायरिक्शा चलाने वाले बुजुर्ग की विधवा के घर बिजली का बिल आया 86 लाख रुपए से ज्यादा, पंजाब सरकार से मांगा न्याय

'हमने 111 दिन में नया ट्रेंड सेट क्या है'
पंजाब चुनाव के मुद्दे पर सीएम चन्नी ने कहा, 'मुद्दा चन्नी है, मुद्दा कांग्रेस है। कांग्रेस ने 111 दिन में जो राज दिया है, जो सुविधाएं दी हैं यह मुद्दा है। 111 दिन में नया ट्रेंड सेट किया है कि राजनीति में ऐसे भी काम हो सकता है। मुख्यमंत्री सबका होना चाहिए, एक्सेसिबल होना चाहिए ताकि हर कोई उससे मिल सके। मैंने बिजली, पेट्रोल, डीजल के दाम कम किए है। मैंने पानी सस्ता किया है। बिजली के बकाया बिल माफ किए हैं। अब ये इन्हें पसंद नहीं।'

वहीं सीएम चेहरे को लेकर चन्नी ने कहा, 'हमारी पार्टी का अपना सिस्टम है। पिछले समय भी बहुत बाद में ऐलान किया था। कब करना है कब नहीं करना, ये पार्टी जाने। मेरा मानना है कि पार्टी पावर में होनी चाहिए और आइडियॉलजी सही होनी चाहिए। जो भी सीएम बने उसकी सोच सही होनी चाहिए।'

Comments
English summary
Punjab Election 2022: Chief Minister Channi targets on Captain amarinder and arvind Kejriwal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X