क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब में CM भगवंत मान ने 603 उम्मीदवारों को सौंपे नियुक्ति पत्र, बताई कई जरूरी बातें

By Vijay Singh
Google Oneindia News

Punjab Hindi news: पंजाब के CM पंजाब भगवंत मान ने शनिवार को PSPCL के भर्ती उम्मीदवारों को चंडीगढ़ के सेक्टर-35 स्थित म्यूनिसिपल भवन में नियुक्ति पत्र दिए। कुल 603 चयनित युवओं को नियुक्ति पत्र देते हुए CM मान ने उन्हें और उनके परिवारों को बधाई दी। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों से कहा कि वे ध्यान रखें कि उनके पेन के कारण किसी गरीब के घर की रोशनी नहीं बुझे।

Punjab Chief Minister Bhagwant Mann in at Program of Chandigarh Municipal Building

CM मान ने नए जोश व नए आइडिया के साथ पंजाब को आगे ले जाने काे कहा। उन्होंने कहा कि PSPCL काफी तरक्की करेगा, क्योंकि सभी उम्मीदवार प्रतिभावान हैं और सही फैसले लेंगे। उन्होंने उम्मीदवारों से पहले चरण पर ही मन मुताबिक पोस्टिंग के चक्कर में न पड़ने को कहा। कहा कि यदि स्टेशन दूर मिल जाए तो ट्रांसफर बाद में कर दी जाएगी। लेकिन उससे पहले थोड़ा काम करें।

इन उम्मीदवारों को दिए नियुक्ति पत्र
अभिषेक सिंगला, जश्नजोत सिंह, हरसिमरनजीत, हरपाल सिंह, रमनदीप सिंह, मनदीप सिंह, सुखराज सिंह, सुखप्रीत सिंह, जश्नवीर, रूपिंदर, मनीष, मोनिका चौहान, प्रियंका, ममता, साक्षी, हरप्रीत कौर, यादविंदर कौर, करिश्मा, हर्ष, जसवंत, राजदीप, गुरविंदरप्रीत, राहुल, प्रभप्रीत, गुरप्रीत, राहुल, आशीष पुनिया, चरणजीत, मयंक गोयल, साहिल, गुरविंदर सिंह, करनजोत सिंह, गुरपिंदर सिंह, अंशदीप, नेहा गुप्ता, विक्रम सिंह, विशाल, लवीश, परमेश्वर, परवीन, हरमनजीत, मनप्रीत, गुरिंदर, पुनीत, अमरीक, सतवीर और चतरपाल सिंह समेत अन्य सभी उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देते हुए बधाई दी।

बिजली मंत्री ने रिश्वत से दूर रहने की अपील
बिजली मंत्री बलदेव सिंह सरां ने कहा कि नवनियुक्त कर्मियों के बूते PSPCL को बल मिलेगा। उन्होंने PSPCL विभाग में भर्ती हुए उम्मीदवारों से सरकार का हिस्सा बनने पर ईमानदारी व लग्न से काम करने की अपील करते हुए कहा कि वे रिश्वत के लालच से दूर रहें। सरकारी विभागों पर रिश्वतखोरी के बड़े दाग को मिटाना जरूरी है।

इस कालिख को पंजाब के माथे से दूर करने के लिए पंजाब सरकार ने प्रभावी प्रयास किए हैं। हवा, पानी व रोटी के अलावा बिजली बहुत जरूरत है। मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा खुले तौर पर नौकरियां देने से नौजवानों का रिवर्स माइग्रेशन होने लगा है।​​​​​​​

पैडी सीजन में नहीं आई समस्या
CM भगवंत मान ने कहा कि PSPCL की मजबूती के कारण इस बार पैडी सीजन में बिजली कट की कोई समस्या नहीं आई। यहां तक कि किसानों ने कई जगह पर मोटर बंद कर धान लगाई। उन्होंने कहा कि झारखंड में सालों से बंद पंजाब की कोयला खान को शुरू कराया गया है। वहां से एक दिसंबर के बाद कोयले की आवक शुरू हो जाएगी। इससे आगामी सीजन में बिजली की समस्या नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब बिजली उत्पादक प्रदेश है।

87 प्रतिशत बिजली बिल जीरो आया
CM भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में इस बार 87 प्रतिशत परिवारों के बिजली बिल जीरो आए हैं। जनवरी के महीने में यह आंकड़ा 95 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा। क्योंकि सर्दी के कारण बिजली खपत कम रहती है। उन्होंने कहा कि संगरूर के युवक से व्हाट्स एप पर बिजली बिल मंगाया तो पता लगा कि उस परिवार को बिजली बिल -40 आया, मतलब PSPCL को पैसा लौटाना है। जिन लोगों का बिजली बिल 3 हजार से कम नहीं था, उनका भी जोरो आने लगा है। नतीजा यह हुआ कि अब लोग बिजली रीडर के आने तक यूनिट् कम रखने लगे हैं। उन्होंने सोलर एनर्जी और बायो एनर्जी के बूते पंजाब को अपडेट रखने की बात कही।​​​​​​​

हादसों से बचाव के लिए केबल कसें
CM भगवंत मान ने कहा कि ह्यूमन एरर के कारण करंट लगने से हादसे नहीं होने चाहिए। इसके लिए उन्होंने PSPCL को निर्देश दिए कि बिजली की तारें कसी जाएंगी। मान ने कहा कि वह अपने क्षेत्र में 3 युवकों की क्रेन पर मौत के दर्द को झेल चुके हैं।

जमशेदपुर के बाद लुधियाना में टाटा इंडस्ट्री
CM मान ने बताया कि पंजाब में कई इंडस्ट्री स्थापित होने जा रही हैं। जमशेदपुर के बाद टाटा स्टील का सबसे बड़ा प्लांट लुधियाना में लगने जा रहा है। उन्होंने जर्मनी की वर्बियो कंपनी द्वारा एक साल में कई लाख टन पराली की खपत करने की बात कही। 24 घंटे चलने वाली यही कंपी CNG और बायोगैस एनर्जी बनाती है। कंपनी द्वारा 20-25 दिन में ही पूरे साल के लिए पराली के रोल बनाकर रख लिए जाते हैं।

सरकारी दफ्तरों पर सोलर एनर्जी लगा बिजली विभाग का घाटा पूरा
CM मान ने कहा कि बिजली बोर्ड का घाटा सभी सरकारी दफ्तरों पर सोलर एनर्जी लगाकर पूरा किया जाएगा। सरकारी दफ्तरों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। सरकार के पास टैक्स से आने वाले पैसे को लोगों पर लगाया जाएगा। पहले सरकारी खजाना खाली बताया जाता रहा है। अब लोगों की सुविधा के लिए मोहल्ला क्लीनिक बनाने सहित रोजगार दिए जा रहे हैं। क्योंकि सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार की लीकेज बंद की गई है। सरकार ने पंजाब में 9 हजार एकड़ से अधिक जमीन से कब्जा छुड़वाया है।

पूर्व मंत्री शाम सुंदर अरोड़ा डर के कारण रिश्वत लेकर पहुंचा
CM मान ने कहा कि चोर को हमेशा पकड़े जाने का डर सताता है। इसका प्रभाव यह रहा कि कांग्रेस सरकार के समय औद्योगिक मंत्री शाम सुंदर अरोड़ा पहले ही रिश्वत देने पहुंच गए। इसका पता लगने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। CM ने अरोड़ा के घर से नोट गिनने वाली 2 मशीन मिलने पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि अब हिसाब लिया जाएगा और कानून अपने मुताबिक काम करेगा। क्योंकि सरकार अपने वालों को भी नहीं छोड़ती। सभी सरकारी विभागों से करप्शन बंद होने से बजट बढ़ेगा और कर्मचारियों का वेतन भी।

वन टाइम पेंशन कर बचाया पैसा
CM मान ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही पंजाब के 1-1 विधायक को मिलने वाली लाखों रुपए पेंशन को बंद कराया। क्योंकि कई विधायक ऐसे थे, जिन्हें चुनाव में हार के बावजूद अधिक आर्थिक लाभ मिल रहा था। मान ने कहा कि सरकार लोगों की है और वे ही मालिक हैं।

पंजाब विधानसभा की कार्रवाई लाइव टेलीकास्ट की
CM भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के मंत्री और विपक्षी दल कितने ईमानदार और लोगों का साथ देने वाले हैं, इस सच्चाई को सामने लाने के लिए उन्होंने पंजाब विधानसभा की कार्रवाई का लाइव टेलीकास्ट शुरू कराया।

2017 में 543 नियुक्तियां और 8 महीने में 2590 पद भरे
कांग्रेस सरकार में साल 2017 में कुल 543 पदों पर भर्ती की गई थी। जबकि AAP सरकार ने इन 8 महीने के कार्यकाल में पांच गुणा अधिक कुल 2590 पदों के लिए नियुक्ति पत्र देने की बात कही। बताया कि पहले के 1690 पदों को मान सरकार ने बढ़ाकर 2100 किया। अगले महीने तक और 2100 पदों के लिए नियुक्ति पत्र देने की बात कही। इसके लिए लिखित परीक्षा ली जा चुकी है और नवंबर के अंत तक नतीजे घोषित करने के बाद दिसंबर में उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे।

'गुजरात में बीजेपी जीतेगी, क्योंकि इसमें मैं हूं',कांग्रेस छोड़कर आए उम्मीदवार का दावा, यह कौन हैं जानिए'गुजरात में बीजेपी जीतेगी, क्योंकि इसमें मैं हूं',कांग्रेस छोड़कर आए उम्मीदवार का दावा, यह कौन हैं जानिए

Comments
English summary
Punjab Chief Minister Bhagwant Mann in at Program of Chandigarh Municipal Building
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X