क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

lumpy skin disease: पंजाब में मान सरकार ने मंगाए 66 हजार इंजेक्शन, गायों को लगेंगे

By Vijay Singh
Google Oneindia News

चंडीगढ़। देश में फैल रही लम्पी स्किन डिजीज से हजारों पशुओं की अकाल मौत हो चुकी है। यह एक संक्रामक बीमारी है, जिसने राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र और पंजाब जैसे राज्‍यों में हजारों गायों की जिंदगी लील ली है। इस बीमारी से बचाव के लिए पंजाब सरकार ने 'गोट पॉक्स इंजेक्शन के 66,666 डोज मंगवाए हैं। ये डोज राज्य के प्रभावित इलाकों में पशुओं को मुफ़्त लगाई जाएंगी।

Lumpy Virus Disease In Punjab: govt ordered for 66 thousand injections

राज्‍य के पशु-पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने इस बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि, हैदराबाद से विशेष के तौर पर मंगवाई गई है। यह दवा राज्य के सभी जिलों को भेजी जा चुकी है। डॉक्टरों ने दवा को सेहतमंद पशुओं को लगाना शुरू कर दिया है। पंजाब के दौरे के लगातार तीसरे दिन पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि हैदराबाद से विशेष के तौर पर मंगवाई गई है. यह दवा राज्य के सभी जिलों को भेजी जा चुकी है. डॉक्टरों ने दवा को सेहतमंद पशुओं को लगाना शुरू कर दिया है।

लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सेहतमंद पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए यह दवा पशुओं को मुफ़्त लगाई जा रही है. मंत्री ने बताया कि और दवा मंगवाने के लिए विभाग के अधिकारी निरंतर कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हर सार्थक कदम उठा रही है. पशुओं को इस बीमारी से बचाने के लिए दवाओं के अलावा अन्य आवश्यक दवाओं और उपकरणों की कमी नहीं आने दी जाएगी. पशु पालन मंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्य के सभी जिलों को 76 लाख रुपये की राशि जारी की है. इसके अलावा जिलों में तैनात अमले के साथ-साथ मुख्यालय से भी वैटरनरी अधिकारी जि़लों में भेजे गए हैं.

Lampi virus: अब लम्‍पी वायरस से मचा हड़कंप, गुजरात में 1000 पशुओं की मौतLampi virus: अब लम्‍पी वायरस से मचा हड़कंप, गुजरात में 1000 पशुओं की मौत

गायों में फैल रही है बीमारी
पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि लम्पी स्किन बीमारी विशेष तौर पर गायों में फैल रही है और राज्य के कई जिले इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी पशु की मौत हो जाती है तो उसे खुले में न फेंका जाए, बल्कि दफनाया जाए. फिलहाल दूसरे राज्यों से पशु खरीद कर पंजाब में न लाए जाएं, जिससे बीमारी के फैलने को रोका जा सके।
लालजीत सिंह भुल्लर ने हलका खेमकरण के गांव मानकपुरा, गिल डेयरी फार्म माड़ी बोहर वाली, गांव मदर और गिल डेयरी फार्म मदर, गांव भंडाल और संधू डेयरी फार्म बहड़वाल का दौरा किया है और लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

Comments
English summary
Lumpy Virus Disease In Punjab: govt ordered for 66 thousand injections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X