क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड: किसानों को सूखे से राहत दिलाने के लिए सरकार जाएगी गांव-गांव, किसान को सरकार देगी 35 सौ रुपये

रांची,27 नवंबर- झारखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत किसानों को सूखे से राहत दिलाने में लिए सरकार गांव-गांव जाएगी. झारखंड में राज्य सरकार सूखे के हालत को देखते हुए ,सूबे के लगभग 226 प्रखंडों को सूखाग्

Google Oneindia News

रांची,27 नवंबर- झारखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत किसानों को सूखे से राहत दिलाने में लिए सरकार गांव-गांव जाएगी. झारखंड में राज्य सरकार सूखे के हालत को देखते हुए ,सूबे के लगभग 226 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया है. सुखाड़ से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार , राहत के तौर पर राज्य के लगभग 31 लाख किसानों को 3500 रुपये प्रति किसान को सुखा राहत देने का निर्णय लिया है. सरकार पंचायत कैंप लगा कर किसानों को राहत पहुंचाने का काम करेगी.

farmer

किसानों की हित में काम कर रही राज्य सरकार
बता दें कि जे एम एम महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि हमारी सरकार में राज्य के हर वर्ग की जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बाद अब राज्य सरकार किसानों के लिए काम कर रही है. राज्य के सूखाग्रस्त प्रखड़ों के किसानों के लिए, किसानों को क्षति पूर्ति राहत देने का निर्णय लिया है और जल्दी ही किसना के खाते में पंचायत और गांव-गांव जा कर आकलन कर किसान को लाभ दिया जाएगा. ताकि किसान को हुई क्षति की भरपाई राज्य सरकार कर सके और किसान के चेहरे पर मुस्कान को ला सके.

बीजेपी सांसद बोले- राज्य के लोगों को मिला सिर्फ कोरा आश्वासन
वहीं बीजेपी सांसद आदित्य साहू ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं, इनके कथनी और करनी में अंतर बहुत है. जो बोलते हैं कर के दिखाते हो शायद झारखंड राज्य का भला और कल्याण होता. ये लोग सिर्फ बड़े-बड़े बात और बयानों में सिमटे रहते हैं. वास्तविक स्थिति ये है कि किसान आज बहुत दुखी है, किसान की बात करते हैं और किसान को आज सिंचाई के लिए खेत में बिजली नहीं मिल रही. किसान को दें राशि वो दिखना चाहिए, आज सभी वर्ग ठगा हुआ महसूस कर रहा है. जब से ये सरकार बनी है तब से सिर्फ कोरा आश्वासन मिल रहा है. पिछली बीजेपी की सरकार में किसान को पांच हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से पांच एकड़ तक के किसान को 25 हजार दिया जाता था और सत्ता में आते ही इस योजना को बंद कर किसान के हक को छीनने का काम किया.

Comments
English summary
Jharkhand: To provide relief to the farmers from drought, the government will go from village to village, the government will give 35 hundred rupees to the farmer.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X