
झारखंड- मानगो के खुदीराम बाेस चाैक पर लगी वायु गुणवत्ता मशीन, पहले दिन एक्यूआई 190
रांची,23 नवंबर- मानगो नगर निगम ने मंगलवार को मानगो शहीद खुदीराम बाेस चौक पर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया है। मानगो का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 190 है, जाे एयर क्वालिटी सामान्य स्थिति में है। जबकि पीएम 2.5 का लेवल 87 एमजीसीएम है। यह 60 एमजीसीएम होना चाहिए। पीएम 10 की मात्रा अधिक है। पीएम 10 का स्तर 218 है। यह 100 होना चाहिए। कार्बन डाइऑक्साइड 1435 है। नाइट्रोजन 502 है, जबकि 80 लिमिट है।

आने वाले दिनाें में मानगो में एक और एयर क्वालिटी सिस्टम डिमना चाैक पर लगाया जााएगा। चूंकि अभी एनएच 33 राेड का निर्माण कार्य चल रहा है। एेसे में एयर क्वालिटी सिस्टम लगाने के लिए स्थल का चयन हाेगा बाकी है। गाैरतलब है कि इससे पहले 15वें वित्त आयाेग के सहयाेग से जुगसलाई नगर परिषद ने वीर कुंवर सिंह चाैक के पास एयर क्वालिटी इंडैक्स सिस्टम लगाया था। शहर के गैर कंपनी क्षेत्राें में यह दूसरा मशीन लगाया गया है। जिसे देखकर लाेग वायु प्रदूषण के बारे में जानकारी ले सकते हैं।