क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जवाहर यादव सीएम के नये ओएसडी, दूसरी बार सीएमओ में एंट्री

Google Oneindia News
Jawahar Yadav CMs new OSD haryana

हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम निवासी जवाहर यादव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर का नया ओएसडी (विशेष कार्यकारी अधिकारी) नियुक्त किया है। जवाहर पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी दूसरी बार सीएमओ में एंट्री हो रही है। वे खट्‌टर पार्ट-1 में भी सीएम के ओएसडी रह चुके हैं। मंगलवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जवाहर यादव के नियुक्ति आदेश जारी किए।

माना जा रहा है कि उनकी ताजपोशी सीएम के प्रिंसिपल ओएसडी रहे नीरज दफ्तुआर के स्थान पर हुई है। नीरज ने पिछले साल अक्तूबर में सीएमओ को अलविदा बोल दिया था। उनके जाने के बाद से ओएसडी का पद खाली था। जवाहर यादव की गिनती सीएम के नजदीकियों में होती है। हालांकि पहले कार्यकाल में जवाहर यादव को प्रदेश के कई मंत्रियों व विधायकों के विरोध के चलते सीएमओ से हटाना पड़ा था।

पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से मुख्यमंत्री नियुक्तियां कर रहे हैं, उससे साफ है कि दिल्ली दरबार ने उन्हें 'फ्री-हैंड' दिया हुआ है। अब सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) के अलावा बोर्ड-निगमों व अन्य जगहों पर हो रही राजनीतिक नियुक्तियां आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए की जा रही हैं। खुद जवाहर यादव बादशाहपुर हलके में काफी सक्रिय हैं। वे 2024 में यहां से विधानसभा चुनाव भी लड़ने के इच्छुक हैं।

शुरुआती चरण में फरीदाबाद में 100 ठप बोरवेल होंगे शुरू, करीब 8 लाख लीटर शुद्ध पेयजल होगा उपलब्ध: दुष्यंत चौटालाशुरुआती चरण में फरीदाबाद में 100 ठप बोरवेल होंगे शुरू, करीब 8 लाख लीटर शुद्ध पेयजल होगा उपलब्ध: दुष्यंत चौटाला

ऐसे मौके पर सीएमओ में उनकी एंट्री से उन्हें बड़ा राजनीतिक लाभ मिल सकता है। जवाहर यादव पहले कार्यकाल में जब सीएमओ से हटे तो मुख्यमंत्री ने उन्हें हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त कर दिया था। हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन का कार्यकाल पूरा होने के बाद वे लम्बे समय तक भाजपा संगठन में एक्टिव रहे। पार्टी ने उन्हें प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी हुई थी। माना जा रहा है कि सीएमओ में लटक रहे कार्यों को गति देने के लिए यादव को लगाया गया है।

English summary
Jawahar Yadav CM's new OSD haryana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X