
हिसार हवाई अड्डे का रनवे तैयार, 12 को डोर्नियर जहाज से आऊंगा : दुष्यंत

जिले के कई सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आए उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि महाराजा अगसेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब रनवे पर बड़े जहाजों को उतारने के ट्रायल शुरू होंगे। इसी कड़ी में 12 दिसंबर को वे स्वयं डोर्नियर जहाज से हिसार आएंगे और यह जहाज ट्रायल के तौर पर नव-निर्मित रनवे पर ही उतरेगा। यह दिन प्रदेश के लिए एक बड़ा दिन होगा, क्योंकि इसके बाद से ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट मूर्तरूप लेना शुरू कर देगा।
उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के द्वितीय चरण के अधिकतर कार्य लगभग पूर्ण होने वाले हैं। इसके बाद अगले चरण में यहां से नियमित उड़ान शुरू करने की दिशा में व्यापक कार्य किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि हिसार में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से यहां कई प्रकार की औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
एयरपोर्ट से अन्य राज्यों के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने को लेकर वे स्वयं केंद्र सरकार के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा अगसेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। यहां से उड़ान शुरू होने के बाद कई प्रकार की एलाइड इंडस्ट्रीज भी स्थापित होंगी।
पुरुष ट्रैक्टर काफिले तो महिलाएं हरी चुनरी ओढकर गीत गाते हुए पहुंचेंगे रैली स्थल: दिग्विजय चौटाला
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों व गरीबों का उत्थान तथा गांवों का सर्वाेन्मुखी विकास भाजपा-जजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों एवं ग्रामीणों को सीधा फायदा पहुंचाने के लिये प्रदेश सरकार ने कई कारगर कदम उठाए गए हैं जिनके सकारात्मक परिणाम नजर आने लगे हैं। उपमुख्यमंत्री नरवाना विधानसभा हलके के बेलरखा गांव में ग्रामीण जनसभा को संबोधित कर रहे थे।