क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा: जनसंवाद कार्यक्रमों में शिकायतों की निगरानी होगी मुख्यालय स्तर पर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि, प्रदेश में अब तक 4 जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। हिसार में यह 5वां कार्यक्रम है।

Google Oneindia News
Haryana: Monitoring of complaints in public dialogue programs will be done at the headquarters level

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि लोगों को समस्याओं के समाधान को लेकर चंडीगढ़ तक न आना पड़े, इसके लिए सरकार ने सीएम विंडो स्थापित की है, जिसके तहत अब तक करीब साढ़े 10 लाख शिकायतों का निवारण किया जा चुका है। लोगों से रूबरू होकर समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तर पर जन संवाद कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रमों में आने वाली शिकायतें चंडीगढ़ मुख्यालय पर जनसंवाद पोर्टल पर दर्ज होंगी और राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रदेश में अब तक 4 जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। हिसार में यह 5वां कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री रविवार को हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के चौ. रणबीर सिंह सभागार में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में कुल 428 समस्याएं रखी गईं, जो सिंचाई विभाग, विकास एवं पंचायत, पुलिस, स्वास्थ्य, शहरी स्थानीय निकाय, जन स्वास्थ्य, बिजली निगम और परिवार पहचान पत्र आदि से संबंधित रही। मुख्यमंत्री ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने लोगों से सीधे संवाद के लिए बहुत सी व्यवस्थाएं बनाई हैं, जन संवाद भी उसी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को न्याय मिलना जरूरी है और यही सरकार का मकसद है। इसके लिए तीन तीन एमिनेंट पर्सन भी लगाए गए हैं, ताकि पीड़ित के साथ अन्याय न हो। मनोहर लाल ने सिंचाई विभाग से संबंधित शिकायत सुनते हुए कहा कि हमें जल संरक्षण पर भी ध्यान देना है। सूक्ष्म सिंचाई योजना से पानी की भी बचत होती है। लोग सरकार की कल्याणकारी योजानाओं का लाभ उठाएं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना किसी देरी के लोगों की समस्याओं का समाधान करें। पात्र लोगों को समयबद्ध तरीके से योजनाओं का लाभ मिलना चाहिये। इस मौके पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, सांसद बृजेन्द्र सिंह, विधायक जोगीराम सिहाग, विधायक विनोद भ्याना, मेयर गौतम सरदाना, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग, हिसार मंडल आयुक्त गीता भारती, हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व शिकायत कर्ता मौजूद रहे। जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का हवाई सर्वे किया।

हरियाणा: मुख्यमंत्री ने लॉन्च किए अंडरग्राउंड पाईपलाइन पोर्टल तथा ई-रूपी ऐपहरियाणा: मुख्यमंत्री ने लॉन्च किए अंडरग्राउंड पाईपलाइन पोर्टल तथा ई-रूपी ऐप

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहर में लेफ्टिनेंट कर्नल सुंदर सिंह मार्ग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय लेफ्टिनेंट कर्नल सुंदर सिंह में देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ था और हर भारतवासी को पारिवारिक सदस्य के रूप में मानते थे। इस अवसर पर कर्नल सुंदर सिंह की बेटी डॉ. सिवाली, जज गौमती मनौचा व डॉ. गीताजंलि, ब्रिगेडियर अशोक कुमार चौटानी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

English summary
Haryana: Monitoring of complaints in public dialogue programs will be done at the headquarters level
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X