क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खिलाडियों पर मेहरबान हुई हरियाणा सरकार, पदक विजेताओं को 25 करो़ड़ का इनाम, मिलेगी सरकारी नौकरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए प्रदेश की सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। हरियाणा सरकार ने उऩ खिलाड़ियों के लिए बड़े इनाम की घोषणा की है, जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीता है। ऐसे खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार 25 करोड़ रुपए का नकद इनाम और सरकारी नौकरी देगी।

Haryana Government announcement for Commonwealth Games Winner, Give Rs 25 crore and Government Jobs

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पदकों की झड़ी लगाने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए 16 अगस्त को गुरुग्राम में सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जहां पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर खिलाड़ियों को 25 करोड़ रुपये की नकद राशि के इनाम के साथ-साथ सरकारी नौकरी का ऑफर लेटर भी देंगे। आपको बता दें कि इस बार हरियाणा से 43 खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने गए थे। हरियाणा को कुल 20 मेडल मिले। इनमें से 17 खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके अलावा, तीन मेडल जीतने में हरियाणा के खिलाड़ियों ने टीम का हिस्सा बनकर सहयोग किया। देश को कुल 55 मेडल हासिल हुए हैं, जिसमें 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रांज मेडल शामिल हैं।

राष्ट्रमंडल खेलों में महिला हॉकी टीम में भी हरियाणा आठ महिलाएं हरियाणा की रहीं, जबकि पुरुष हॉकी में हरियाणा के दो खिलाड़ी शामिल रहे थे। खेल निदेशक पंकज नैन ने बताया कि प्रदेश सरकार राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक के लिए डेढ़ करोड़, रजत पदक के लिए 75 लाख और कांस्य पदक के लिए 50 लाख रुपये देगी। साथ ही चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को 15-15 लाख और राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को साढ़े सात लाख रुपये दिए जाएंगे।

Comments
English summary
Haryana Government announcement for Commonwealth Games Winner, Give Rs 25 crore and Government Jobs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X