क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा सरकार 10 जिलों में चलाएगी 800 इलेक्ट्रिक बस, यात्रियों को होगी सुविधा

By वनइंडिया हिंदी स्टाफ
Google Oneindia News

चंडीगढ़, 7 जून। अब रोडवेज की बसों का पहिया डीजल की बजाय बिजली से चार्ज होकर दौड़ेगा। बसों में एसी लगे होने से यात्री राहत भरा सफर कर सकेंगे। हरियाणा सरकार ने 10 जिलों में 800 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने का निर्णय लिया है। इनमें एसी और नान एसी दोनों बसें होंगी। जिससे रोडवेज में बसों का बेड़ा बढ़ेगा और लोगों को यात्रा करने में सुगमता होगी। बसों को चार्ज करने की सुविधा बस स्टैंड पर उपलब्ध होगी। एक बार बैटरी चार्ज होने पर बस 200 किमी तक का सफर तय कर सकेगी। इन बसों में पहले से चल रही बसों के समान ही किराया लगेगा। जबकि एसी बसों में नार्मल किराया से थोड़ा अधिक किराया लगेगा। हालांकि रोडवेज विभाग के अधिकारियों का यह भी कहना है कि बसों का संचालन नगर निगम और रोडवेज विभाग मिल कर करेगा। प्रदेश को मिलने वाली 800 बसों में 600 नान एसी व 200 एसी बसें होंगी।

Eight hundred electric buses will run on roads of Haryana

जानकारी अनुसार इलेक्ट्रिक बसें दो तरह की होंगी। इनमें एक बस की लंबाई नौ मीटर और दूसरी बस की लंबाई 12 मीटर होगी। नौ मीटर वाली बस में करीब 35 सीटें और 12 मीटर वाली बस में 50 से 52 सीटें होने की बात कही जा रही है। यह बस एक बार चार्ज होने पर करीब 200 किलोमीटर का सफर तय करेगी। बसों के लिए सीईसीएल कंपनी से संपर्क किया गया है, जहां इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर बातचीत का दौर शुरू हो चुका है। संभावना है कि कंपनी की ओर से ड्राइवर, चार्जिंग स्टेशन, इलेक्ट्रिक रिपेयर मैनेजमेंट, बिजली खर्च आदि होगा।

फिलहाल इन बसों का संचालन नगर निगम एरिया में करने की योजना तैयार की जा रही है। लेकिन इन बसों को दूसरे जिलों तक भी भेजा जा सकता है जिससे यात्रियों को और फायदा होगा। हरियाणा में एक से दूसरे जिले की दूरी इतनी अधिक नहीं है और बस 200 किलोमीटर तक चल सकेगी। ऐसे में बसों के माध्यम से दूसरे जिलों को भी जोड़ा जा सकता है। इन बसों के संचालन से जहां महंगे डीजल से निजात मिलेगी। वहीं, पर्यावरण संरक्षण की ओर भी सरकार का अच्छा कदम है।

इन जिलों को मिलेंगी इतनी बसें

फरीदाबाद - 100

हिसार - 100

करनाल - 100

अंबाला - 80

यमुनानगर - 80

रोहतक - 80

सोनीपत - 80

पानीपत - 80

गुड़गांव - 50

पंचकूला - 50

हरियाणा सरकार ने शुरू की सभी जिलों में भूमि रजिस्ट्री की जांच, विपक्ष ने लगाए थे गड़बड़ी के आरोपहरियाणा सरकार ने शुरू की सभी जिलों में भूमि रजिस्ट्री की जांच, विपक्ष ने लगाए थे गड़बड़ी के आरोप

English summary
Eight hundred electric buses will run on roads of Haryana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X