क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्‍तराखंड: पंचायतों और शहरी निकायों पर CM पुष्कर सिंह धामी ने की धन वर्षा, लोगों को होगा फायदा

Google Oneindia News

देहरादून, 15 सितंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायतों और शहरी निकायों पर 238.47 करोड़ की धन वर्षा की। त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए 90.24 करोड़ और शहरी निकायों के लिए 148.23 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी गई। वहीं गरीब कन्याओं के मदद को नंदा गौरा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 60 करोड़ की धनराशि दी गई। यही नहीं, मुख्यमंत्री ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मोटर मार्गों के निर्माण के लिए भी पोटली खोल दी।

CM Pushkar Singh Dhami

मुख्यमंत्री ने चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के आधार पर त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 की तीसरी मासिक किस्त को 90 करोड़ 24 लाख 84 हजार रुपये मंजूर किए। सभी शहरी निकायों को 148 करोड़ 23 लाख 89 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई।

मुख्यमंत्री ने बीएचईएल रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में आंतरिक सड़कों के लिए 1.84 करोड़ रुपये, रुड़की विधानसभा क्षेत्र के तहत तीन निर्माण कार्यों को 2.68 करोड़ की राशि दी है। रायपुर विधानसभा क्षेत्र के दो निर्माण कार्यों को 1.30 करोड़, खटीमा क्षेत्र के बिगराबाग कुटरा छिनकी मोटर मार्ग के नव निर्माण को 1.39 करोड, झनकट-बिरिया-बिछुवा-बिगराबाग-कलापुर-झनकईया-मुडेली-नानकसागर मार्ग को उच्चीकृत कर दो लेन में परिवर्तित करने को 2.55 करोड़ की राशि मंजूर की गई है।

यह भी पढ़ें: यूपी-उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों को लेकर सीएम धामी सक्रिय, 10 अक्टूबर तक मांगी कार्ययोजना

सात निर्माण कार्यों को दिए चार करोड़
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सात निर्माण कार्यों को 4.46 करोड़, मसूरी विधानसभा क्षेत्र में सहस्रधारा-चामासारी मोटर मार्ग के डामरीकरण को 5.22 करोड़ रुपये दिए गए हैं। रामनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर ङ्क्षरग रोड के हाथीडंगर से मालधन ढेला नदी तक मार्ग चौड़ीकरण व दोबारा निर्माण कार्य को 2.82 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

झबरेड़ा में निर्माण कार्यों के लिए दो करोड़
यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कंडाखणीखाल से जुड़ तक मोटर मार्ग बनाने के लिए 1.24 करोड़, झबरेड़ा में एनएच-73 देहरादून-रुड़की हाइवे से मतलबपुर इंडस्ट्रियल एरिया होते हुए माधोपुर नन्हेडा मोटर मार्ग के निर्माण को 2.47 करोड़ मंजूर किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में औणगड्डा से चामसौड़-मुडक्यार्की तक मोटर मार्ग बनाने के लिए 76.91 लाख रुपये दिए हैं। वहीं गदरपुर क्षेत्र में बाजपुर-बैरिया दौलत मोटर मार्ग के किमी-तीन से ब्रिगेडियर फार्म होते हुए शहीद अंग्रेज सिंह की समाधि से कुलवीर सिंह हुड्डा फार्म तक मोटर मार्ग निर्माण को 1.06 करोड़ की राशि दी गई है।

नगर पंचायत चमियाला का बनेगा कार्यालय
सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में शिवराजनगर बड़ोवाला में 2.50 किमी आंतरिक मार्गों के निर्माण को 93.60 लाख रुपये, लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में दो कार्यों के लिए 98.62 लाख रुपये मंजूर किए गए। टिहरी के नगर पंचायत चमियाला के कार्यालय भवन के निर्माण को एक करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।

Comments
English summary
CM Pushkar Singh Dhami approves financial assistance for panchayats and urban bodies
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X