क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंडित जसराज की जयंती पर सीएम मनोहर लाल ने की कई घोषणाएं...

Google Oneindia News
CM Manohar Lal made several announcements on the birth anniversary of Pandit Jasraj

मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने संगीत मार्तंड पंडित जसराज की 93वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पंडित जसराज जी के गांव पीलीमंदौरी, जिला फतेहाबाद के दोनों प्रवेश द्वारों पर पंडित जसराज स्वागत द्वार बनाए जाने की घोषणा की। इसके अलावा, गांव में पुस्तकालय के नए भवन का निर्माण तथा पंचकूला में स्थापित ऑक्सीवन का नाम पंडित जसराज ऑक्सीवन रखने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं चंडीगढ़ में पंडित जसराज जी की जयंती तथा पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन की पहली वर्षगांठ के अवसर आयोजित एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने ऐच्छिक कोष से पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन को 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। मनोहर लाल ने कहा कि पीली मंदौरी गांव में लड़के व लड़कियों के लिए दो वॉलीवाल नर्सरियां भी स्थापित की जाएंगी। गांव में पार्क एवं व्यायामशाला का निर्माण किया जाएगा। गांव के गंदे पानी के जोहड़ों को हरियाणा तालाब प्राधिकरण के माध्यम से उनकी सफाई, जीर्णोधार व सौंदर्यकरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित जसराज जी ने राज्य का गौरव बढ़ाया है और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने पंडित जसराज के गांव पीली मंदौरी के विकास की रूपरेखा तैयार की है। उन्होंने कहा कि समृद्ध संस्कृति और संगीत अगली पीढ़ी के समग्र विकास और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि पंडित जसराज जी का जन्म हरियाणा में हुआ। उन्हें सबसे महान भारतीय शास्त्रीय गायकों में से एक माना जाता है। उनका योगदान संगीत जगत में अतुलनीय रहा है। उन्होंने पंडित जसराज जी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन को हरियाणा सरकार की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कला और संस्कृति हरियाणा की धरती का अभिन्न अंग है। अपनी समृद्ध परंपराओं और संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए गीता के अमर संदेश को दुनियाभर में ले जाने के लिए अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार का कार्य केवल ढांचागत विकास तक ही सीमित नहीं होता है बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए समाज के कल्याण के लिए काम करना भी सरकार के अहम दायित्वों में से एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान सामाजिक जिम्मेदारी का सबसे अच्छा उदाहरण है।

'आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रेन' पर CS सख्त, हरियाणा के 4 विभागों से रिपोर्ट तलब'आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रेन' पर CS सख्त, हरियाणा के 4 विभागों से रिपोर्ट तलब

पंडित जसराज की धर्मपत्नी मधुरा पंडित जसराज जी ने पंडित जसराज जी को श्रद्धांजलि देने और उनके गांव के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं करके उनकी विरासत को जीवित रखने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। पंडित जसराज जी की पुत्री और पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन की संस्थापक दुर्गा जसराज ने कहा कि हरियाणा के पुत्र पंडित जसराज जी ने राज्य का गौरव बढ़ाया है और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए यह फाउंडेशन राज्य में सांस्कृतिक जागरूकता को विकसित करने और इसे बनाए रखने के लिए साल भर विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहा है।

Comments
English summary
CM Manohar Lal made several announcements on the birth anniversary of Pandit Jasraj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X