
शराब नहीं, केमिकल पीने से हुई थी 4 लोगों की मौत- चौटाला
सोनीपत के गांव शामड़ी और पानीपत के गांव बुडशाम के चार लोगों की मौत शराब पीने से नहीं हुई, बल्कि उन्होंने केमिकल पी लिया था। पुलिस ने भी स्पष्ट कर दिया है कि शराब पीने से ग्रामीणों की मौत नहीं हुई है। इसके लिए पानीपत के उपायुक्त की अध्यक्षता में टीम जांच कर रही है। यह बात उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को भिवानी में होने वाली रैली को लेकर सोनीपत के सेक्टर 23 में कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि पानीपत की डिस्टिलरी में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड ने दो लीटर की प्लास्टिक की बोतल में वहां से ऑर्डर लेस लिक्विड लिया था। यह केमिकल था, जिसको पीने से चारों की मौत हो गई। उसे शराब नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि पानीपत की बंद हो चुकी डिस्टिलरी को तुरंत क्लीनअप (साफ करवाने) के लिए पानीपत के डीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की जांच करेगी। वह डिस्टिलरी को-ऑपरेटिव सोसाइटी की थी। जिस डिस्टिलरी से केमिकल आया है उसे एक साल पहले बंद कर दिया गया था। उसके पास कोई लाइसेंस भी नहीं था। सील होने के बावजूद वहां से केमिकल कैसे बाहर आया इसकी भी जांच करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि पानीपत शुगर प्लांट वहां से शिफ्ट हो चुका है तो यह भी पता लगाया जाएगा कि शुगर प्लांट की ओर से किसी ने घुसकर यह केमिकल तो नहीं उठाया है। इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी।
बॉन्ड पॉलिसी मुख्यमंत्री से करेंगे बातचीत
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एमबीबीएस विद्यार्थियों की हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री से भी बातचीत की जाएगी। इसमें यदि कोई गुंजाइश होगी तो जरूर रियायत को लेकर विचार किया जाएगा।
किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस ले चुकी सरकार
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मामले सरकार वापस ले चुकी है। महज मुकदमों को छोड़कर सभी को वापस ले लिया गया है। यहां तक की डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की गाड़ी तोड़ने व उन पर हुए हमले में दर्ज मुकदमे भी वापस ले लिए गए हैं। अब इन पर कोर्ट को आदेश देना है। जिसका इंतजार करना होगा।
{document1}zzzzz