क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सूरजकुंड मेले की मनमोहक तस्‍वीरें

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

फरीदाबाद। 27वें अंतर्राष्‍ट्रीय सूरजकुंड मेले में देश विदेश के कलाकारों का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। लोक कलाएं जहां अटखेलियां कर रही हैं, वहीं संगीत की धुनों में आगंतुक सराबोर हैं। गीत-संगीत, नृत्‍य और ढेर सारे प्रदर्शन गजब ढहा रहे हैं। हर देख की परंपराओं का अहसास भी इस मेले में हो रहा है। साथ में दुनिया भर से हस्‍तशिल्‍प कलाएं भी इस मेले का मुख्‍य आकर्षण बनी हुई हैं।

दिल्‍ली, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान और हरियाणा से लोग इस मेले को देखने आ रहे हैं। राजस्थानी जूतियां, लहंगा-चोली की बिक्री अगर तेज़ है, तो उसको टक्‍कर दे रही हैं कोलाहपुरी जूते-चप्‍पल। यूपी में आगरा का पेठा तो फतेहगढ़ की कालीन। मेरठ की चौकियां तो उन्‍नाव के लेदर आईटम।

हर जगह कुछ न कुछ अलग दिखाई दे रहा है। यही नहीं जम्‍मू-कश्‍मीर से कश्‍मीरी शॉल लाये गये हैं, तो कन्‍या कुमारी से सीप के बने सजावट के आईटम। कर्नाटक से सिल्‍क की साड़ियां हैं, तो मध्‍य प्रदेश से लकड़ी का आईटम। पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से लेकर महाराष्‍ट्र और आंध्र प्रदेश तक लगभग सभी राज्‍यों से हस्‍तशिल्‍प कलाकार अपनी-अपनी कृतियां यहां बेचने आये हैं।

मेले में हाथी-घोड़े का नृत्‍य, कठपुतली नृत्‍य अगर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं, तो श्रीलंका के मास्‍क व थाईलैंड के फंकी लुक लोगों को खूब भा रहे हैं। खास बात यह है कि मेले में घुसते ही लोक-संगीत की मनमोहक धुनें आपके कानों को एक अजब सा अहसास दिलायेंगी।

देखिये सूरजकुंड की मनमोहक तस्‍वीरें-

श्रीलंका से कलाकार

श्रीलंका से कलाकार

सूरजकुंभ मेले में श्रीलंका के कलाकार अपनी लोक-कला का प्रदर्शन करते हुए।

श्रीलंका से कलाकार

श्रीलंका से कलाकार

सूरजकुंभ मेले में श्रीलंका के कलाकार अपनी लोक-कला का प्रदर्शन करते हुए।

नांबिया का राष्‍ट्रीय नृत्‍य

नांबिया का राष्‍ट्रीय नृत्‍य

नांबिया से आयी कलाकार सूरजकुंड मेले में बच्‍चों के साथ डांस कर रही है।

गुजरात का मवासी नृत्‍य

गुजरात का मवासी नृत्‍य

मेले में गुजरात से आये कलाकारों ने मवासी नृत्‍य प्रस्‍तुत किया।

नांबिया के कलाकार

नांबिया के कलाकार

सूरजकुंड में नांबिया से आये इन कलाकारों ने चोपल का प्रदर्शन किया।

मेले में आगंतुक

मेले में आगंतुक

देखिये दुनिया भर से लोग इस अंतर्राष्‍ट्रीय मेले को देखने आ रहे हैं।

जम्‍मू-कश्‍मीर के कलाकार

जम्‍मू-कश्‍मीर के कलाकार

जम्‍मू-कश्‍मीर के कलाकारों ने अपने लोक नृत्‍य को कुछ इस तरह प्रस्‍तुत किया।

कला का संगम

कला का संगम

पंजाब, कर्नाटक और तजीकिस्‍तान के कलाकारों ने मिलजुल कर अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया।

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी पहुंचे

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी पहुंचे

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी इस मेले में पहुंचे और संगीत का लुत्‍फ उठाया। साथ ही मेले में खरीददारी भी की।

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी पहुंचे

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी पहुंचे

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी इस मेले में पहुंचे और संगीत का लुत्‍फ उठाया। साथ ही मेले में खरीददारी भी की।

लोक नृत्‍य के कलाकार

लोक नृत्‍य के कलाकार

ये तस्‍वीर है उन कलाकारों की जिन्‍होंने यहां लोकनृत्‍य प्रस्‍तुत किया।

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी पहुंचे

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी पहुंचे

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी इस मेले में पहुंचे और संगीत का लुत्‍फ उठाया। साथ ही मेले में खरीददारी भी की।

लोक नृत्‍य के कलाकार

लोक नृत्‍य के कलाकार

ये तस्‍वीर है उन कलाकारों की जिन्‍होंने यहां लोकनृत्‍य प्रस्‍तुत किया।

सूरजकुंड में चौपाल

सूरजकुंड में चौपाल

सूरजकुंड में एक चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें तमाम कलाकारों ने हिस्‍सा लिया।

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी पहुंचे

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी पहुंचे

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी इस मेले में पहुंचे और संगीत का लुत्‍फ उठाया। साथ ही मेले में खरीददारी भी की।

सूरजकुंड में चौपाल

सूरजकुंड में चौपाल

सूरजकुंड में एक चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें तमाम कलाकारों ने हिस्‍सा लिया।

पंजाबी भंगड़ा

पंजाबी भंगड़ा

पंजाब से आये कलाकारों ने भंगड़ा नृत्‍य करके लोगों का दिल जीत लिया।

सूरजकुंड में रावण

सूरजकुंड में रावण

इस मेले में इस व्‍यक्ति ने रावण का रूप धर के लोगों का कुछ इस तरह मनोरंजन किया।

कर्नाटक के कलाकार

कर्नाटक के कलाकार

ये कलाकार कर्नाटक से आये हैं और यहां अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।

सूरज कुंड में राजस्‍थानी डांस

सूरज कुंड में राजस्‍थानी डांस

राजस्‍थान से आयीं इन महिलाओं ने अपने लोकनृत्‍य की अनूठी पेशकश प्रस्‍तुत की।

सूरजकुंड में फैशन शो

सूरजकुंड में फैशन शो

इस मौके पर एक फेशन शो का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई देशों के लोगों ने भाग लिया।

कॉन्‍गो का डांस

कॉन्‍गो का डांस

ये तस्‍वीर है कॉन्‍गो के कलाकारों की जिन्‍होंने अपने देश का लोक नृत्‍य प्रस्‍तुत किया।

Comments
English summary
Surajkund Mela is going on in Faridabad. Artists from all over the World have come here to perform and exhibit their art and culture. Here are the latest pictures of Mela.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X