क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Mahashivratri 2021: लखनऊ का प्राचीन मनकामेश्‍वर मंदिर, जहां भोले बाबा करते हैं हर मुराद पूरी

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीचो-बीच बहती गोमती नदी के निकट शिव-पार्वती का एक बहुत ही प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर का नाम है मनकामेश्‍वर मंदिर। यह मंदिर बहुत प्राचीन है इसकी पौराणिक मान्‍यता है। मान्‍यता है कि इस मंदिर में आने वाले हर भक्‍त की मनोकामना बाबा भोलेनाथ अवश्‍य पूरी करते हैं। आइए जानते हैं इस मंदिर मान्‍यता और खासियत....

मनकामेश्‍वर मंदिर की विशेषता

मनकामेश्‍वर मंदिर की विशेषता

प्राचीन शिवालयों में शामिल मनकामेश्वर महादेव मंदिर लखनऊ में गोमती के किनारे विराजमान है। लखनऊ में डालीगंज में गोमती नदी के निकट स्थित प्राचीन काल के इस मंदिर में लखनऊ ही नहीं प्रदेश भर के भक्‍तों का ताता लगा रहता है। इस मंदिर की फर्श पर चांदी के सिक्‍के जड़े हुए है और मंदिर में गर्भग्रह है जहां भोलेनाथ विराजमान हैं। इस मंदिर में मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है।

मनकामेश्‍वर मंदिर का इतिहास

मनकामेश्‍वर मंदिर का इतिहास

गोमती नदी के किनारे विराजमान शिवभगवान के इस मनकामेश्वर मन्दिर का इतिहास रामायण काल का है। बताया जाता है कि मां सीता को वनवास छोड़ने के बाद जब लक्ष्मण अयोध्या वापस जा रहे थे तो उनका मन बहुत खिन्न और विचलित था। उदास मन से लक्ष्‍मण गोमती तट पर उन्होंने रात भर विश्राम किया और सुबह वहां भगवान शिव की आराधना की जिसके बाद उनके मन को अपार शांति मिली। बताया जाता है कि इसके बाद ही यहां शिव मंदिर का निर्माण हुआ। मन्दिर के बारे में मान्यता है कि यहां दिल से मांगी हर कामना पूरी होती है। यहीं कारण है कि इस मंदिर का नाम मनकामेश्वर रख दिया गया।

Mahashivratri 2021 : ऐसे करें व्रत और पूजा, शिव आराधना के नियम और पूजन विधिMahashivratri 2021 : ऐसे करें व्रत और पूजा, शिव आराधना के नियम और पूजन विधि

सावन के महीने में लगता है विशाल मेला

सावन के महीने में लगता है विशाल मेला

प्राचीन शिवालयों में शुमार मनकामेश्वर मंदिर में सावन के महीने में प्रत्‍येक सोमवार को मेला लगता है। मंदिर में रात्रि से ही भक्‍तों की लाइन लग जाती है। लखनऊ के अलावा दूर-दराज से भक्‍त शिव भगवान के दर्शन के लिए यहां आते हैं। इस मंदिर में महाशिवरात्रि पर हजारों की संख्‍या में भक्‍त दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

Mahashivratri 2021 : शिव की पूजा में न करें ये गलतियांMahashivratri 2021 : शिव की पूजा में न करें ये गलतियां

मनकामेश्‍वर मंदिर की महंत एक महिला हैं

मनकामेश्‍वर मंदिर की महंत एक महिला हैं

मनकामेश्‍वर मंदिर की एक और खासियत ये है कि इस मंदिर मठ को संभालने वाली एक महिला महंत हैं। जिनका नाम महंत देव्‍यागिरी है। देव्‍यागिरी 2008 में महज 28 वर्ष की आयु में इस मंदिर के मठ की गद्दी संभाली थी। महंत देव्‍यागिरी उत्‍तर प्रदेश की पहली महिला महंत हैं और लखनऊ की अकेली महिला महंत हैं जो मंदिर का प्रशासन संभाल रही हैं।

Mahashivratri 2021 पर जानें क्यों की जाती है शिवलिंग की पूजा,मनकामेश्‍वर मंदिर की महंत दिव्‍यागिरी ने बताया सचMahashivratri 2021 पर जानें क्यों की जाती है शिवलिंग की पूजा,मनकामेश्‍वर मंदिर की महंत दिव्‍यागिरी ने बताया सच

https://hindi.oneindia.com/photos/cm-mamata-banerjee-offers-prayers-at-durga-temples-then-files-nomination-59984.html
Comments
English summary
ancient Mankameshwara temple in Lucknow, where Bhole Baba fulfil every wish, know Mythological significance
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X