क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हंसमुख और मिलनसार होते हैं मार्च में जन्में लोग, जानिए खास बातें

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। हम उन लोगों के व्यवहार के बारे में तो आसानी से जान-समझ जाते हैं जिनके साथ वक्त बिताते हैं, जिनके साथ रहते हैं। लेकिन अनजान लोगों के व्यवहार को एकदम समझना बहुत मुश्किल होता है। यदि आप चाहते हैं कि आपके सामने जो भी व्यक्ति आए चाहे वह अनजान ही क्यों न हो आप उसके जन्म का माह पूछकर उसके मिजाज के बारे में अंदाजा लगा सकते है। इसमें आपकी मदद कर सकता है ज्योतिष शास्त्र।लक्षण शास्त्र में व्यक्ति की शारीरिक बनावट, उसके आकार-प्रकार, उठने-बैठने-चलने के तरीके से उसके व्यवहार के बारे में अंदाजा लगाया जाता है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में जन्म के महीने के अनुसार व्यक्ति का मिजाज तय होता है। हर महीने ग्रहों की एक विशेष चाल और राशियों में गोचर उस माह में जन्म लेने वाले लोगों को प्रभावित करता है। इसी के आधार पर उस संबंधित महीने में जन्म लेने वाले व्यक्तियों के गुणों के बारे में बताया जाता है।

आज जानिए मार्च माह में जन्में लोगों का व्यवहार कैसा होता है...

मार्च में जन्में लोग घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं

मार्च में जन्में लोग घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं

  • ये बातें बनाने में माहिर होते हैं। ये भी कह सकते हैं कि इनमें बोलने की अद्भुत क्षमता होती है। ये एक बेहतर वक्ता साबित होते हैं।
  • मार्च में जन्में लोग घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं। ये प्रकृति प्रेमी होते हैं, इसलिए अधिकतर ऐसी जगहों पर वक्त बिताना पसंद करते हैं जहां पर्वत, नदियां, झरने प्राकृतिक वातावरण हो।

यह पढ़ें: मुखिया का बृहस्पति है खराब, तो नहीं रहेगी घर में शांतियह पढ़ें: मुखिया का बृहस्पति है खराब, तो नहीं रहेगी घर में शांति

 मार्च में जन्में लोग खुशनसीब होते हैं

मार्च में जन्में लोग खुशनसीब होते हैं

  • मार्च में जन्में लोगों में कल्पनाशीलता बहुत होती है। ये कल्पनालोक में विचरण करते रहते हैं। इस कारण ये अच्छे लेखक, पेंटर, वक्ता हो सकते हैं।
  • प्यार के मामले में मार्च में जन्में लोग खुशनसीब होते हैं। विपरीतलिंगी व्यक्तियों के प्रति इनका आकर्षण रहने के कारण कई रिलेशन बनाते हैं।
  • दिलफेंक किस्म के होते हैं और जिससे प्यार करते हैं उस पर बेतहाशा खर्च भी करते हैं।
टाइम मैनेजमेंट करने में ये अक्सर असफल रहते हैं

टाइम मैनेजमेंट करने में ये अक्सर असफल रहते हैं

  • मार्च में जन्में लोगों की नकारात्मक बातें यह हैं कि ये पैसों की बचत करने में फेल होते हैं। जरूरत के वक्त दूसरों से पैसा उधार मांगना पड़ता है।
  • मार्च में जन्में ज्यादातर लोग नशे और धूम्रपान के आदी हो जाते हैं।
  • कुछ लोगों की निगाह दूसरों के धन-संपत्ति पर भी रहती है।
  • टाइम मैनेजमेंट करने में ये अक्सर असफल रहते हैं।
  • इनके दोस्तों का दायरा जितना बड़ा होता है, उतने ही ज्यादा इनके शत्रु भी होते हैं।

यह पढ़ें: काम वासना में डुबो देती है कुंडली में मंगल-शुक्र की युतियह पढ़ें: काम वासना में डुबो देती है कुंडली में मंगल-शुक्र की युति

Comments
English summary
The planet Neptune and the sign of Pisces govern the month of March. You are a natural teacher, a philosopher and a perfectionist.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X