क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Hanuman Jayanti 2021: जानिए कैसे खोलें व्रत, क्या है पारण का तरीका?

By पं. ज्ञानेंद्र शास्त्री
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 27 अप्रैल। कोरोना संकट के बीच में आज पूरे देश में हनुमान जंयती का पर्व पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया है। महामारी की वजह से आज मंदिरों में भव्य आयोजन नहीं हुए हैं लेकिन इसके बावजूद भक्तगणों ने अपने आराध्य देव की मन से पूजा की है और संकटमोचन बाबा से देश पर आए इस संकट को हरने की प्रार्थना की है। वैसे तो हनुमान जयंती देश के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग दिन मनाई जाती है लेकिन पूरे उत्तर भारत में ये पर्व चैत्र पूर्णिमा पर मनााया जाता है।

Recommended Video

Hanuman Jayanti 2021: Hanuman Jayanti आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का महत्व । वनइंडिया हिंदी
काफी भक्तगणों ने आज व्रत रखा है

काफी भक्तगणों ने आज व्रत रखा है

हनुमान जी तो प्रेम के भूखे हैं और इसी वजह से भक्तों की एक पुकार पर वो उनकी समस्त चिंताओं और परेशानियों का निवारण कर देते हैं। आज के दिन काफी भक्तगण व्रत रखते हैं। जो लोग आज उपवास रखते हैं वो आज पूरे दिन नमक का सेवन नहीं करते हैं और फल-फूल खाकर दिन भर रहते हैं। व्रत रखने वाले लोग पूरे दिन अन्न नहीं खाते हैं। शाम को वो अपने प्रिय बजरंगबली की पूजा सच्चे मन से करने के बाद अपना उपवास तोड़ते हैं।

यह पढ़ें: सिद्धि योग में प्रभु हनुमान का जन्मोत्सव, जानिए खास बातेंयह पढ़ें: सिद्धि योग में प्रभु हनुमान का जन्मोत्सव, जानिए खास बातें

कैसे करें पारण

कैसे करें पारण

व्रत खोलने को पारण कहा जाता है, व्रत रखने वाले लोग शाम को गेंहू के आटे की पूड़ी, पराठा या हलुआ खाकर अपना व्रत खोल सकते हैं। कुछ लोग पराठे के साथ दही या दूध का सेवन भी करते हैं। लेकिन नमक का सेवन पूरे 24 घंटे के बाद ही होता है।

बजरंगबली जरूर आपकी पुकार सुनेंगे

बजरंगबली जरूर आपकी पुकार सुनेंगे

मालूम हो कि बजरंगबली को आंजनाय, संकटमोचक और केसरीनंदन जैसे कई नामों से जाना जाता है। आज के दिन उनकी पूजा निम्मलिखिति मंत्रों से करनी चाहिए, यकीन मानिए बजरंगबली जरूर आपकी पुकार सुनेंगे और आप पर कृपा बरसाएंगे।

  • ऊँ रामभक्ताय नमः।
  • ऊँ महातेजसे नमः।
  • ऊं कपिराजाय नमः।
  • ऊँ महाबलाय नमः।
  • ऊँ दोणाद्रिहराय नमः।
  • ऊँ सीताशोक हराय नमः।
  • ऊँ दक्षिणाशाभास्कराय नमः।
  • ऊँ सर्व विघ्न हराय नमः।
हनुमान जी भक्तों को प्रेम करने वाले हैं

हनुमान जी भक्तों को प्रेम करने वाले हैं

  • शान्तं शाश्वतमप्रमेयमनघं निर्वाणशान्तिप्रदं
  • ब्रह्माशम्भुफणीन्द्रसेव्यमनिशं वेदान्तवेद्यं विभुम्।
  • रामाख्यं जगदीश्वरं सुरगुरुं मायामनुष्यं हरिं
  • वन्देऽहं करुणाकरं रघुवरं भूपालचूडामणिम्॥

हनुमान जयंती की पूजा शुभ मुहूर्त 27 अप्रैल दोपहर 12:44 से रात 9:01 तक

Comments
English summary
Today is Hanuman Jayanti 2021, here is How to break Upvas and read Paran Time, here is full details of Hanuman Jayanti Ki Vrat Vidhi in Hindi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X