क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Santoshi Mata: शुक्रवार को होती है संतोषी माता की पूजा, पढ़ें मंत्र और आरती

शुक्रवार का दिन संतोषी मां को समर्पित है,इस दिन भक्तों को मां की खास आरती और जप करना चाहिए। ऐसा करने से इंसान के सारे कष्टों का अंत हो जाता है।

Google Oneindia News

Santoshi Mata: शुक्रवार का दिन संतोषी माता का होता है। मां का ये रूप काफी मोहक, सुंदर और दयालु है। इनकी पूजा करने से इंसान के सारे कष्टों का अंत होता है और इंसान को सुख-वैभव की प्राप्ति होती है। संतोषी माता अपने भक्त को हर संकट से बचाती हैं और दोनों हाथों से भक्त पर प्रेम लुटाती हैं। शुक्रवार के दिन मां की खास आरती और जप करना चाहिए। यहां हम आपके लिए लाए हैं शुक्रवार को होने वाली संतोषी माता की खास आरती।

Santoshi Mata:

ये रहे मंत्र

  • जय माँ संतोषिये देवी नमो नमः
  • श्री संतोषी देव्व्ये नमः
  • ॐ श्री गजोदेवोपुत्रिया नमः
  • ॐ सर्वनिवार्नाये देविभुता नमः
  • ॐ संतोषी महादेव्व्ये नमः
  • ॐ सर्वकाम फलप्रदाय नमः
  • ॐ ललिताये नमः

ये रही आरती

  • जय सन्तोषी माता,
  • मैया जय सन्तोषी माता ।
  • अपने सेवक जन की,
  • सुख सम्पति दाता ॥
  • जय सन्तोषी माता,
  • मैया जय सन्तोषी माता ॥
  • सुन्दर चीर सुनहरी,
  • मां धारण कीन्हो ।
  • हीरा पन्ना दमके,
  • तन श्रृंगार लीन्हो ॥
  • जय सन्तोषी माता,
  • मैया जय सन्तोषी माता ॥
  • गेरू लाल छटा छबि,
  • बदन कमल सोहे ।
  • मंद हंसत करुणामयी,
  • त्रिभुवन जन मोहे ॥
  • जय सन्तोषी माता,
  • मैया जय सन्तोषी माता ॥
  • स्वर्ण सिंहासन बैठी,
  • चंवर दुरे प्यारे ।
  • धूप, दीप, मधु, मेवा,
  • भोज धरे न्यारे ॥
  • जय सन्तोषी माता,
  • मैया जय सन्तोषी माता ॥
  • गुड़ अरु चना परम प्रिय,
  • तामें संतोष कियो ।
  • संतोषी कहलाई,
  • भक्तन वैभव दियो ॥
  • जय सन्तोषी माता,
  • मैया जय सन्तोषी माता ॥
  • शुक्रवार प्रिय मानत,
  • आज दिवस सोही ।
  • भक्त मंडली छाई,
  • कथा सुनत मोही ॥
  • जय सन्तोषी माता,
  • मैया जय सन्तोषी माता ॥
  • मंदिर जग मग ज्योति,
  • मंगल ध्वनि छाई ।
  • विनय करें हम सेवक,
  • चरनन सिर नाई ॥
  • जय सन्तोषी माता,
  • मैया जय सन्तोषी माता ॥
  • भक्ति भावमय पूजा,
  • अंगीकृत कीजै ।
  • जो मन बसे हमारे,
  • इच्छित फल दीजै ॥
  • जय सन्तोषी माता,
  • मैया जय सन्तोषी माता ॥
  • दुखी दारिद्री रोगी,
  • संकट मुक्त किए ।
  • बहु धन धान्य भरे घर,
  • सुख सौभाग्य दिए ॥
  • जय सन्तोषी माता,
  • मैया जय सन्तोषी माता ॥
  • ध्यान धरे जो तेरा,
  • वांछित फल पायो ।
  • पूजा कथा श्रवण कर,
  • घर आनन्द आयो ॥
  • जय सन्तोषी माता,
  • मैया जय सन्तोषी माता ॥
  • चरण गहे की लज्जा,
  • रखियो जगदम्बे ।
  • संकट तू ही निवारे,
  • दयामयी अम्बे ॥
  • जय सन्तोषी माता,
  • मैया जय सन्तोषी माता ॥
  • सन्तोषी माता की आरती,
  • जो कोई जन गावे ।
  • रिद्धि सिद्धि सुख सम्पति,
  • जी भर के पावे ॥
  • जय सन्तोषी माता,
  • मैया जय सन्तोषी माता ।
  • अपने सेवक जन की,
  • सुख सम्पति दाता ॥

Ekadashi Mata Ki Aarti : यहां पढे़ं एकादशी माता की आरतीEkadashi Mata Ki Aarti : यहां पढे़ं एकादशी माता की आरती

Comments
English summary
Friday is the day of Santoshi Mata. Know about Mantra and Aarti. Santoshi mata very attractive, beautiful and kind.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X