keyboard_backspace

क्‍या योगी आद‍ित्‍यनाथ के कोरोना पॉज‍िट‍िव होने से बंगाल चुनाव पर पड़ेगा असर? जानि‍ए

Google Oneindia News

लखनऊ, अप्रैल 15: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना पॉजिटिव होने से पश्चिम बंगाल चुनाव में खासा असर पड़ा है। बीजेपी ने उनके आगे की सारी रैलियों को रद्द दी हैं। योगी आदित्यनाथ को 15 अप्रैल, 19 अप्रैल और 23 अप्रैल यानी तीन और दिन पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करना था। इस दौरान तकरीबन 9 से 10 रैलियां और रोड शो योगी आदित्यनाथ को करने थे। योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी के स्टार कैंपेनर है और सूत्रों की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद राज्य में सबसे ज्यादा इन्हीं की रैलियों की मांग थी। बता दें कि योगी आदित्यनाथ 16 मार्च, 25 मार्च, 3 अप्रैल, 7 अप्रैल और 8 अप्रैल यानी अब तक 5 दिनों में करीब 18 से 20 रैलियों और रोड शो क‍िए थे।

will yogi adityanath corona positive affect west bengal assembly election 2021

बुधवार को ही योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि वह कोरोना से संक्रमित हो चुके है। हालांकि, राज्य के कामकाज को वे वर्चुअल माध्यम से देख रहे है। सूत्रों की माने तो पश्चिम बंगाल यूनिट ने कुछ वर्चुअल रैली की मांग की है, लेकिन उनके सेहत को देखते हुए अभी कुक भी फाइनल नहीं हुआ है।

पश्चिम बंगाल में योगी आदित्यनाथ का नाथ समुदाय का प्रभाव

योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सीएम होने के साथ-साथ गोरखनाथ मठ के प्रमुख भी हैं। वह हिंदू धर्म के नाथ संप्रदाय के नेता हैं। नाथ समुदाय का संबंध बंगाल और असम दोनों जगहों से है। यहां तक गोरखपुर के अलावा कोलकता में भी गोरखनाथ मंदिर है, जिसको मानने वाले बड़ी संख्या में हैं। नाथ संप्रदाय का बंगाल के ग्रामीण इलाकों में अच्छा प्रभाव है।

असरदार प्रचारक

योगी आदित्यनाथ के साथ एक बात और भी जुड़ी हुई है कि वह परफॉर्मिंग प्रचारक हैं। बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान भी देखने को मिला। उन्होंने 18 सीटों पर भाजपा के लिए प्रचार किया, जिसमें से 13 सीटों पर पार्टी जीत गई। वहीं, हैदराबाद के लोकल चुनावों में वह प्रचार करने के लिए गए और रोड शो क‍िए। AIMIM को उसके गढ़ में पीछे छोड़ते हुए 46 सीटें हासिल की और दूसरे नंबर की पार्टी बनी।

सीएम योगी ने की अपील- अगर घर पर हो सकते हैं आइसोलेट तो अस्पतालों में न करें भीड़सीएम योगी ने की अपील- अगर घर पर हो सकते हैं आइसोलेट तो अस्पतालों में न करें भीड़

Comments
English summary
will yogi adityanath corona positive affect west bengal assembly election 2021
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X