keyboard_backspace

1 जून से यूपी में शुरू होगा 18+ का टीकाकरण, इन लोगों के लिए अलग से होंगे वैक्सीनेशन सेंटर

Google Oneindia News

लखनऊ, मई 25। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 18+ के वैक्सीनेशन के लिए एक नीति के तहत नए स्तर पर वैक्सीनेशन शुरू करने जा रही है। इस नीति के तहत राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों, न्यायिक अधिकारियों, पत्रकारों और 12 साल से छोटे बच्चों के मां-बाप के लिए अलग से टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी। टीकाकरण के लिए हर जिले में इनके लिए अलग बूथ बनाए जाएंगे। यह व्यवस्था जिला मुख्यालय के अलावा तहसील और ब्लॉक स्तर पर भी की जाएगी। 1 जून से 18 से 45 साल वालों का सभी जिलों में टीकाकरण शुरू होगा।

yogi adityanath

पत्रकारों के लिए वैक्सीनेशन की होगी ये सुविधाएं

आपको बता दें कि हाल ही में सीएम योगी ने वैक्सीनेशन को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग की थी, जिसमें उन्होंने 75 जिलों के अधिकारियों को वैक्सीनेशन तेज करने के निर्देश दिए थे। इसी मीटिंग में सीएम ने तय किया कि मीडिया और ज्यूडीशरी के लोगों के लिए सभी जिलों में टीकाकरण के लिए अलग से व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मीडियाकर्मियों और ज्यूडिशियरी के लिए लखनऊ, प्रयागराज और नोएडा में पहले से ही ऐसी व्यवस्था थी। राज्यभर के पत्रकारों और उनके परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर निशुल्क टीके लगाए जाएंगे। पत्रकारों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे। वहीं, मीडिया दफ्तरों में भी वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की जाएगी। सेंटरों पर पत्रकारों को वैक्सीन लगेगी ही साथ उनके परिजनों भी प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण होगा।

इसके अलावा यूपी सरकार कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए उन परिजनों को जरूर वैक्सीन लगाना चाहती है, जिनके घरों में 1 से 20 वर्ष तक के बच्चे हैं। ऐसा करके योगी सरकार उन बच्चों को सेफ रख पाएगी। इसके अलावा शिक्षकों और राज्य कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए जिला मुख्यालय से लेकर विकास खंड स्तर तक अलग से बूथ की व्यवस्था की जाएगी। इन्हें जिला, तहसील व विकास खंड मुख्यालय स्तर पर संचालित किया जाए।

Comments
English summary
Vaccination of 18+ will start in UP from June 1, special arrangement for media, teachers and state govt employees
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X