keyboard_backspace

उत्तराखंड: वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा समाज कल्याण विभाग

Google Oneindia News

देहरादून, मई 29। कोरोना महामारी के दौर में वरिष्ठ नागरिकों समेत अन्य व्यक्तियों की समस्याओं के निदान के साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए उत्तराखंड सरकार का समाज कल्याण विभाग 15 दिन के भीतर हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा। शुक्रवार को मंत्री यशपाल आर्य ने इस बारे में जानकारी दी। मंत्री यशपाल आर्य ने विधानसभा स्थित कार्यालय में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए।

Yashpal arya

समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से विभाग की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर आकार देने में मदद मिलेगी। साथ ही इसके माध्यम से आने वाली समस्याओं का भी त्वरित निराकरण हो सकेगा। उन्होंने विभाग की विभिन्न योजनाओं के संचालन के लिए तकनीकी एजेंसी का चयन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इससे आमजन को अधिक सहूलियत मिलेगी।

मंत्री यशपाल आर्य ने अनुसूचित जाति, जनजाति के मेधावी बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं तैयारी को मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे दो-तीन कोचिंग सेंटर का जल्द चयन कर लिया जाए, जहां तकनीकी एवं प्रशासनिक क्षेत्र की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था कराई जा सके। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति व जनजाति के बच्चों को बैंकिंग से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस बारे में अनुमति के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। केंद्र से मंजूरी मिलते ही इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे और प्रशिक्षण के बाद संबंधित बच्चों के समायोजन के भी प्रयास किए जाएंगे।

Comments
English summary
Uttarakhand: Social Welfare Department will issue helpline numbers to solve the problems of senior citizens
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X