keyboard_backspace

ई-पंचायत पुरस्कार 2021 में उत्तर प्रदेश हुआ नंबर वन, सीएम योगी के कुशल नेतृत्व को मिला सम्मान

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

लखनऊ। एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया है। केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय ने मंगलवार को तीन अलग-अलग कैटेगरी में ई-पंचायत पुरस्कार की घोषणा की है। इसके तहत राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजना के तहत उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर ई-पुरस्कार में पहले स्थान से सम्मानित किया गया है।

Uttar Pradesh number one E Panchayat award

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रदेश की 58 हजार 194 ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन पेमेंट गेटवे (ई-ग्राम स्वराज-पीएफएमएस) से वर्ष 2019-2020 में दो लाख 13 हजार 525 और 2020-21 में एक लाख 95 हजार 903 डिजिटल सिग्नेचर पंजीकृत करते हुए कुल 17 हजार 881 करोड़ का ऑनलाइन भुगतान किया है। प्रदेश में पंचायतों ने 21 लाख 27 हजार 863 वेंडरों को अब तक रजिस्टर कर उनका ऑनलाइन पेमेंट किया है। वहीं, एक्शन साफ्ट साफ्टेवयर के तहत वर्ष 2019-2020 में 10 लाख 19 हजार 406 और 2020-2021 में आठ लाख 18 हजार 596 कार्यों की भौतिक और वित्तीय प्रगति हुई है। यही नहीं, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना के तहत प्रदेश के सभी जिले और मंडल स्तर के अधिकारी, डीपीएम, एडीपीएम, डिवीजन डीपीएम, कंप्यूटर ऑपरेटर, 58,194 प्रधानों, 11,140 सचिवों को इस ऑनलाइन पेमेंट गेटवे पर सतत प्रशिक्षण राज्य, जनपद और विकास खंड स्तर पर दिया गया है।

दूसरे नंबर पर असम और छत्तीसगढ़, ओडिशा और तमिलनाडु तीसरे पर रहे

केन्द्र पंचायती राज मंत्रालय ने कई मानकों को देखने के बाद इस पुरस्कार की घोषणा की है। इन मानकों में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल, प्लान प्लस, एक्शन साफ्ट, एलजीडी का पंचायतों में संचालन, ई-सर्विस, पंचायत प्रतिनिधियो और कर्मियों का प्रशिक्षण शामिल है। इन मानकों को देखने के बाद प्रदेश को 2021 का ई-पंचायत का पहला पुरस्कार मिला है। दूसरे नंबर पर असम और छत्तीसगढ़ रहा जबकि ओडिशा और तमिलनाडु को तीसरे नंबर पर स्थान प्राप्त हुआ है। ये पुरस्कार 24 अप्रैल (पंचायत दिवस) पर दिल्ली में समारोह के दौरान दिए जाएंगे। इसके लिए फरवरी में ऑनलाइन आवेदन किया गया था और सोमवार को विजेताओं का ऐलान किया गया है।

योगी सरकार की योजना, पूर्वी उत्तर प्रदेश से एयर कनेक्टविटी हुई और मजबूतयोगी सरकार की योजना, पूर्वी उत्तर प्रदेश से एयर कनेक्टविटी हुई और मजबूत

Comments
English summary
Uttar Pradesh number one E Panchayat award
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X