keyboard_backspace

छत्तीसगढ़ः स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि वैक्सीन के लिए केंद्र को पैसा देने चाहिए

Google Oneindia News

रायपुर। 18 वर्ष से 45 वर्ष के लोगों को टीका लगाने के लिए राज्यों को टीका खरीदने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। मंत्री सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में टीकाकरण के लिए 20 हजार करोड़ रखा है। अगर राज्यों को टीका खरीदना पड़ता है तो भी केंद्र सरकार को पैसा देना चाहिए।यह केंद्र सरकार का नहीं बल्कि जनता का पैसा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह है। सिंहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार की लापरवाही से रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत हुई। अब यही स्थिति वैक्सीन को लेकर होगी।

ts singhdev centre shoul give price of vaccine to state government

छत्तीसगढ़ में 18 से 45 वर्ष की उम्र में करीब एक करोड़ लोगों का टीका करना है। केंद्र सरकार ने टीका खरीदी का जिम्मा राज्य सरकार पर छोड़ दिया है। सिंहदेव ने कहा कि एक मई से वैक्सीन लगाना है। 20 फीसदी आबादी का वैक्सीनेशन करना है। केंद्र सरकार को अगर यही निर्णय लेना था, तो पहले लेना था।

उन्होंने खरीदने की प्रक्रिया को आपत्तिजनक बताया और केंद्र सरकार का अदूरदर्शिता वाला निर्णय करार दिया। सिंहदेव ने कहा कि वैक्सीन का वितरण एक जगह से होना चाहिए। केंद्र ने जवाबदेही छोड़ दी है, यह अफसोस जनक है। छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन खरीदने पर सिंहदेव ने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री करेंगे।

प्रदेश का सारा पैसा गांधी परिवार की फंडिंग के लिए है क्या: भाजपा

भाजपा के राजनांदगांव से सांसद संतोष पांडेय ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना सेस और डीएम ने फंड का क्या हुआ। कुछ जिम्मेदारी राज्य सरकार भी निभाएगी। आज पूरी जनता राज्य सरकार की तरफ देख रही है तो वे अपने उत्तरदायित्व से भाग रहे हैं। क्या भूपेश सरकार ने सभी वादे केंद्र सरकार के भरोसे किया था। प्रदेश का सारा पैसा सिर्फ गांधी परिवार की फंडिंग के लिए है। क्या छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति सरकार की जवाबदेही नहीं है। केंद्र सरकार ने बहुत कुछ किया अब राज्य सरकार के करने की बारी है।

Comments
English summary
ts singhdev centre shoul give price of vaccine to state government
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X