keyboard_backspace

जन शिकायतों के समाधान के लिए योगी सरकार ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश, डीएम को दी समीक्षा की जिम्मेदारी

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

लखनऊ। जन शिकायतों के निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जिन जिलों, तहसील और थानों से ज्यादा शिकायतें आएंगी, उनसे संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। इस व्यवस्था की नियमित समीक्षा का जिम्मा जिलाधिकारियों को सौंपा गया है।

Strict direction of CM Yogi to officers to resolve grievance of people

जन शिकायतों के निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री कई बार निर्देश जारी कर चुके हैं। बुधवार को लोकभवन में उन्होंने इसी विषय पर बैठक की। उन्होंने जन समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं और शिकायतों के निस्तारण की नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) व थाना दिवस को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया। कहा कि इस संबंध में प्रत्येक स्तर पर जवाबदेही तय की जानी चाहिए। योगी ने सीएम हेल्पलाइन 1076 का प्रभावी संचालन करने का निर्देश दिया।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में इस हेल्पलाइन का बेहतर उपयोग करते हुए जरूरतमंदों को राहत उपलब्ध कराने और संक्रमण को नियंत्रित करने में काफी मदद मिली। इसी प्रकार आगे भी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का उपयोग आमजन की समस्याओं के गुणवत्तापरक समाधान में किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस जिले, तहसील या थाने से अधिक शिकायतें आएं, वहां के संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। योगी ने कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण की स्थिति और आवेदक की संतुष्टि के आधार पर जिला, थाना व तहसील का वर्गीकरण किया जाएगा। इससे प्रभावी निगरानी करने में मदद मिलेगी।

किसी नागरिक को कोई समस्या हो, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर करें संपर्क: सीएम योगीकिसी नागरिक को कोई समस्या हो, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर करें संपर्क: सीएम योगी

Comments
English summary
Strict direction of CM Yogi to officers to resolve grievance of people
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X