keyboard_backspace

बलिया में पेट्रोल से जलाए जा रहे शव, WHO का सर्टीफ‍िकेट लेकर पीठ थपथपा रही योगी सरकार: संजय सिंह

Google Oneindia News

लखनऊ, मई 19: आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह लगातार योगी सरकार पर हमलावर रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने बलिया के मामले को लेकर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की है। दरअसल, बलिया में पुलिस वालों ने एक शव को टायर और पेट्रोल से जलवा दिया था, जिसके बाद विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाया है। इसी पर सांसद संजय सिंह ने भी हमला करते हुए कहा है कि एकतरफ सरकार कोरोना काल में डब्ल्यूएचओ से अच्छा कार्य करने का सार्टिफिकेट लेकर अपनी सराहना कर रही है वहीं दूसरी तरफ शव पेट्रोल और टायर से जलाए जा रहे हैं।

sanjay singh attacked yogi government over burning bodies from petrol and tires

संजय सिंह ने कोरोना काल के दौरान प्रदेश में शवों के साथ हो रही नजरंदाजी को लेकर यूपी के मुख्‍यमंत्री पर करारा हमला बोला है। संजय सिंह ने कहा है कि योगी सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है। डब्‍ल्‍यूएचओ का सर्टीफ‍िकेट लेकर घूम रही है। अपनी पीठ खुद से थपथपा रही है कि कोरोना के केसेज कम हो रहे हैं और मृत्‍युदर घट गई, लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्‍कुल विपरीत है। 1140 किलोमीटर लंबी नदियों के घाट पर दो हजार से ज्‍यादा शव पड़े हुए हैं। इन शवों को नोचते हुए कुत्‍ते की तस्‍वीरें भी सामने आई हैं।

सरकार की नाकामी के चलते गरीब नही कर पा रहे शव का अंतिम संस्कार

संजय सिंह ने कहा कि प्रयागराज के घाट पर जो दृश्‍य सामने आये हैं उसे देखकर तो आपकी रूह कांप जाएगई। इसके साथ साथ उन्‍नाव, कानपुर, हमीरपुर, बलिया, गाजीपुर में घाटों के किनारे अंतिम संस्‍कार के समय हजारों की संख्‍या में शव देखे गए हैं। सरकार की नकामियों के चलते गरीब, बेबश लोग सही से शव का अंतिम संस्कार नही कर पा रहे मजबूरी में शवों को न‍दी में प्रवाहित करके या किनारे दफनाकर चले जा रहे हैं।

संजय सिंह ने कहा कि मंगलवार को बलिया से एक वीडियो सामने आया जिसमें पुलिस वाले एक शव को पेट्रोल और टायर से जला रहे हैं। संजय सिंह ने सीधे सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह शवों का अपमान है आदित्‍यनाथ जी। वो आत्‍माएं आपसे सवाल पूंछेंगी, क्‍या मृत्‍यु के बाद सम्‍मानजनक अंतिम संस्‍कार उनका अधिकार नहीं था। यह व्‍यक्ति के संवैधानिक अधिकारों का उल्‍लंघन है। उन्होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री को इनका जवाब देना ही होगा।

ऑटो एम्बुलेंस सेवा के बाद शुरू की हेल्थ हेल्पलाइन

कोरोना संक्रमण के दौरान लगातार यूपी में आम आदमी पार्टी लोगों को मदद मुहैया कराने का प्रयास कर रही है। ऑक्सीजन युक्त ऑटो एम्बुलेंस सेवा के बाद पार्टी द्वारा मंगलवार को हेल्‍थ हेल्‍पलाइन की शुरुआत प्रदेश प्रभारी राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने की है। उन्‍होंने बताया कि 35 चिकित्‍सकों की टीम इस संकट काल में लोगों को निशुल्‍क सलाह देगी। इस हेल्पलाइन में डॉक्टर्स भी मौजूद रहेंगे जो संकट के समय यूपी के लोगों को निशुल्‍क उचित परामर्श देकर कोरोना से जारी लड़ाई में उनका हौसला बढ़ाएंगे।

English summary
sanjay singh attacked yogi government over burning bodies from petrol and tires
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X